13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता हमारी संस्कृति की मूल पहचान है : मुंशी यादव

स्वच्छता हमारी संस्कृति की मूल पहचान है : मुंशी यादव 7कोडपी6बांझेडीह पावर प्लांट में सफाई करते मुख्य अभियंता व अन्य.एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल में चला स्वच्छता अभियानप्रतिनिधि, जयनगर एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मुंशी यादव ने झाड़ू लगा कर की. इसके बाद विद्यार्थियों […]

स्वच्छता हमारी संस्कृति की मूल पहचान है : मुंशी यादव 7कोडपी6बांझेडीह पावर प्लांट में सफाई करते मुख्य अभियंता व अन्य.एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल में चला स्वच्छता अभियानप्रतिनिधि, जयनगर एप्रिसिएबल पब्लिक स्कूल कटिया परसाबाद में बुधवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. अभियान की शुरुआत विद्यालय के निदेशक मुंशी यादव ने झाड़ू लगा कर की. इसके बाद विद्यार्थियों व शिक्षकों ने स्कूल परिसर की सफाई की. वहीं वर्ग नवम व दशम के विद्यार्थियों ने स्वच्छ भारत सुंदर भारत विषय पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया. निदेशक मुंशी यादव ने कहा कि स्वच्छता ही हमारी संस्कृति की मूल पहचान है. यदि पर्यावरण स्वच्छ नहीं रहेगा, तो पृथ्वी पर रह रहे जीव-जंतु अस्वस्थ हो जायेंगे. पर्यावरण प्रदूषण के कारण ही मलेरिया, डेंगू, टायफायड जैसे बीमारी फैल रही है. प्रदूषण के कारण ओजोन परत में छेद हो गया है. इस कारण सूरज की पाराबैंगनी किरणें पृथ्वी पर सीधे पड़ रही हैं. इससे कैंसर का प्रकोप बढ़ता है. उन्होंने साफ सफाई पर ध्यान देने की बात कही. मौके पर शिक्षक अर्जुन यादव, सच्चिदानंद कुमार, मिथलेश कुमार, आशुतोष कुमार, अजय सिंह, दिनेश यादव, एससी चौधरी, रतन गुप्ता, अमृत लाल, प्रियंका कौर, सुशीला एक्का, अगुस्टिना मिंज, प्रिति पंडित, आरती पंडित आदि मौजूद थे.बांझेडीह में चला सफाई अभियानडीवीसी प्रबंधन की ओर से बांझेडीह पावर प्लांट परिसर में विभिन्न कार्यालयों व सड़कों पर अभियान चला कर सफाई की गयी. अभियान का नेतृत्व परियोजना प्रमुख सह मुख्य अभियंता एके बनर्जी ने किया. अभियान में मुख्य अभियंता एम के झा, एस के आइन, विश्व मोहन गोस्वामी, डी सेन, एचआर हेड ओम प्रकाश, हिंदी अधिकारी, जितेंद्र झा, एस के धारा, मो अली आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें