22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कूड़ादान बना है आदर्श मवि परिसर

कूड़ादान बना है आदर्श मवि परिसर07 हैज 82में- आदर्श मवि परिसर में जमा कचड़ा.चौपारण. चौपारण के बीचो-बीच ब्लॉक मोड़ के पास संचालित आदर्श मवि की सूरत जनप्रतिनिधि व सरकारी बाबुओं के प्रयास से भी अबतक नहीं बदला है़ कई बार इस विद्यालय के चहारदीवारी से लेकर सफाई के लिए योजना का खाखा तैयार हुआ़, पर […]

कूड़ादान बना है आदर्श मवि परिसर07 हैज 82में- आदर्श मवि परिसर में जमा कचड़ा.चौपारण. चौपारण के बीचो-बीच ब्लॉक मोड़ के पास संचालित आदर्श मवि की सूरत जनप्रतिनिधि व सरकारी बाबुओं के प्रयास से भी अबतक नहीं बदला है़ कई बार इस विद्यालय के चहारदीवारी से लेकर सफाई के लिए योजना का खाखा तैयार हुआ़, पर स्थल पर उतर नहीं सका. इसका कारण चाहे जो भी रहा, पर यह बिल्कुल सत्य है कि यह विद्यालय कूड़ादान बना हुआ है़ गांधी जयंती के दिन प्रशासन झाड़ू लेकर सड़क पर उतरी, पर इस विद्यालय की ओर किसी का ध्यान शायद नही गया़ यूं कहे तो चौपारण ही नहीं बल्कि इटखोरी, बरही व बिहार राज्य के बाराचट्टी प्रखंड में जब कोई मवि नही था़ उस समय 1927 में आदर्श मवि की स्थापना हुई है़ चहारदीवारी नहीं रहने के कारण विद्यालय के जमीन पर भी अतिक्रमण हो रहा है़ सूर्य ढलते ही असामाजिक तत्व के लोग शराब की बोतले लेकर विद्यालय सुनसान बरामदा में बैठ जाता है़ विद्यालय प्रबंधन ने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि से लेकर जिला प्रशासन तक कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें