31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड-फ्लैग- यूनियन बैंक की खिड़की तोड़ कर हजारों की चोरी

लीड-फ्लैग- यूनियन बैंक की खिड़की तोड़ कर हजारों की चोरी हेडिंग- 40 हजार मूल्य के सिक्के उड़ायें शाखा प्रबंधक ने सदर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी7 हैज 1 : इसी खिड़की को तोड़ चोर बैंक में घुसे चोर7 हैज 2 : इसी दरवाजे से रुपये लेकर भागे चोर 7 हैज 3 : बैंक के बाहर […]

लीड-फ्लैग- यूनियन बैंक की खिड़की तोड़ कर हजारों की चोरी हेडिंग- 40 हजार मूल्य के सिक्के उड़ायें शाखा प्रबंधक ने सदर थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी7 हैज 1 : इसी खिड़की को तोड़ चोर बैंक में घुसे चोर7 हैज 2 : इसी दरवाजे से रुपये लेकर भागे चोर 7 हैज 3 : बैंक के बाहर खड़े ग्राहक. हजारीबाग. अन्नदा कॉलेज के समीप स्थित यूनियन बैंक में मंगलवार की रात चोरों ने खिड़की तोड़ कर 40 हजार मूल्य के सिक्के चुरा लिये. घटना की जानकारी मिलते ही बुधवार को एसपी अखिलेश कुमार झा व सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर जीतेंद्र सिंह बैंक पहुंच मामले की जांच पड़ताल की. बैंक के शाखा प्रबंधक संतोष कुमार ने इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने कहा कि सुबह बैंक पहुंचने के बाद घटना की जानकारी मिली. सीसीटीवी कैमरा का वायर काटा: चोरों ने सीसीटीवी कैमरा का वायर काट कर घटना को अंजाम दिया. वे लोग अन्नदा कॉलेज की ओर से खिड़की का ग्रील तोड़कर चोर अंदर घुसे. बंद रही शाखा, लोग परेशान: चोरी की घटना के बाद बैंक में दिनभर कामकाज ठप रहा. जिससे बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ लगी रही. दूर-दराज से आये लोगों को कामकाज ठप रहने के कारण वापस लौटना पड़ा. शाखा प्रबंधक ने बैंक के मुख्य गेट पर अपरिहार्य कारणों से बैंक बंद रहने का नोटिस साट दिया. अधूरा छात्रावास में असामाजिक तत्वों का रहता है अड्डा: आसपास की लोगों के अनुसार बैंक के पास स्थित अधूरा छात्रावास में शाम होते ही असामाजिक तत्वों का अड्डा लगना शुरू हो जाता है, जो देर रात तक जारी रहता है. यहां कई युवक जमा होकर शराब, डेंडराइट व अन्य नशीली पदार्थों का सेवन करते है. इससे आसपास के लोगों को भी कई बार मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें