10 जानलेवा बीमारियों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू 6हैज28में- जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर प्रसाद़ हजारीबाग. मिशन इंद्र धनुष के तहत 10 जानलेवा बीमारियों का टीकाकरण होगा. उपरोक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि गला घोंटू, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, टीवी, खसरा, हेपेटाइटिस बी, नीमोनिया, जापानी, इसेफ्लाइटिस और मेनीजाइटीस रोगों के लिए टीका उपलब्ध हो गया है. जिन बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है. उन बच्चों को टीकाकरण करने की व्यवस्था की गयी है. सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर ने बताया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों या नजदीकी किसी भी केंद्र में सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक टीकाकरण होगा. बच्चों को वहां ले जाकर नि:शुल्क टीका लगा सकते हैं. शहर के आसपास व छोटे-छोटे मुहल्लों, बस्ती, ईंट भट्ठा निर्माण स्थलों पर भी चलंत टीकाकरण टीम जाकर बच्चों को टीकाकरण लगायेगी. सिविल सर्जन ने बताया कि टीकाकरण के बाद एक सीमा के अंदर बुखार हो सकता है. जिसका उपचार पारासीटामोल, क्रोशिन द्वारा किया जा सकता है. टीका का कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं होता है. सिविल सर्जन ने कहा कि भारत सरकार ने देश भर में पूर्ण टीकाकरण अभियान के लक्ष्य को पूरा करने के लिए यह कार्यक्रम की शुरुआत की है. यह अभियान अक्तूबर 2015 से जनवरी 2016 तक चलेगा. हजारीबाग में सात अक्तूबर से नौ अक्तूबर, 11 से 12 अक्तूबर, 14 से 16 अक्तूबर और 18 अक्तूबर को मिशन इंद्र धनुष कार्यक्रम चलेगा.
Advertisement
10 जानलेवा बीमारियों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू
10 जानलेवा बीमारियों का टीकाकरण कार्यक्रम शुरू 6हैज28में- जानकारी देते सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर प्रसाद़ हजारीबाग. मिशन इंद्र धनुष के तहत 10 जानलेवा बीमारियों का टीकाकरण होगा. उपरोक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ धर्मवीर प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि गला घोंटू, काली खांसी, टेटनस, पोलियो, टीवी, खसरा, हेपेटाइटिस बी, नीमोनिया, जापानी, इसेफ्लाइटिस और मेनीजाइटीस रोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement