21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंडित दीनदयाल के बताये मार्ग पर चलें

हजारीबाग : भाजपा जिला कमेटी तथा नगर कमेटी ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया. उनका 99 वां जन्मदिन अटल भवन में शुक्रवार को मनाया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप व संचालन जिला महामंत्री अनिल मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. […]

हजारीबाग : भाजपा जिला कमेटी तथा नगर कमेटी ने संयुक्त रूप से पंडित दीनदयाल उपाध्याय को याद किया. उनका 99 वां जन्मदिन अटल भवन में शुक्रवार को मनाया गया. अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप व संचालन जिला महामंत्री अनिल मिश्रा ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी. पूर्व सांसद महावीर लाल विश्वकर्मा तथा काशीलाल अग्रवाल ने कहा कि पंडित जी के बिना जनसंघ की कल्पना करना कठिन है. वह एक महान देशभक्त एवं कुशल संगठनकर्ता थे.
उनके विचार मौलिक एवं दूरदर्शी थे. वह एक उच्च कोटि के लेखक भी थे. मौके पर शिव शंकर प्रसाद गुप्ता, राजकुमार लाल, वंशीधर रूखैयार, सुमन कुमार पप्पू, केपी ओझा, प्रमोद सिंह, परितोष मिश्रा, कृष्ण कुमार सिन्हा, योगेंद्र साव, शारदानंद पाठक, राजेश कपूर, विनोद भगत, नारद पांडेय, काली साव, आदित्य वर्मा, मूलचंद सावख,राजीव श्रीवास्तव, कुलदीप सिंह, उमा पाठक,रत्ना सिन्हा, स्वेता,सुशीला देवी समेत कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
दारू. दारू भाजपा प्रखंड कमेटी ने समाजसेवी व जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती शुक्रवार को मनायी. कार्यक्रम का आरंभ उपाध्यायजी की तसवीर पर माल्यार्पण के बाद हुआ.
प्रखंड अध्यक्ष सुरेश प्रसाद ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों एवं चिंतन को लोगों तक पहुंचाने की जरूरत है. उनका सिद्धांत मानववाद पर आधारित था. कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि राजन सिन्हा ने किया. मौके पर प्रखंड महामंत्री ओमप्रकाश,रंजीत सिन्हा, छोटन यादव, उमेश कुमार, प्रमोद कुमार दिनेश कुमार,दीनू प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें