Advertisement
अधिवेशन में आयेंगे प्रधानमंत्री
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग आयेंगे. यहां वे मेक इन इंडिया विषय पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे. यह अधिवेशन इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के बैनर तले होगा. देश के सभी प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की टीम इसमें भाग लेगी. मेक इन इंडिया पर लगभग 1200 डेलीगेट का […]
हजारीबाग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर के पहले सप्ताह में विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग आयेंगे. यहां वे मेक इन इंडिया विषय पर आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेंगे. यह अधिवेशन इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के बैनर तले होगा. देश के सभी प्रसिद्ध विश्वविद्यालयों की टीम इसमें भाग लेगी.
मेक इन इंडिया पर लगभग 1200 डेलीगेट का शोध पत्र जमा होगा. केंद्रीय कार्यालय व पीएमओ कार्यालय के वरीय अधिकारी, देश के जाने-माने उद्योगपति और 1500 के लगभग प्रोफेसर विभिन्न राज्यों व बड़े महानगरों से अधिवेशन में आमंत्रित किये गये हैं.
विनोबा भावे विश्वविद्यालय की ओर से प्रधानमंत्री कार्यालय को मेक इन इंडिया से संबंधित ड्रॉफ्ट भेजा गया था. जो स्वीकृत हो गया है. इसी के बाद प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की अधिकारिक घोषणा होनेवाली है. अनौपचारिक सूचना विश्वविद्यालय व आयोजन समिति को उपलब्ध करा दिया गया है.
रांची, धनबाद, जमशेदपुर और कोडरमा में स्वागत कक्ष होगा
देश के सभी राज्यों से 1500 प्रोफेसर रेलवे, हवाई मार्ग से झारखंड आयेंगे. उन्हें हजारीबाग विनोबा भावे विश्वविद्यालय अधिवेशन में लाने के लिए राज्य के चार शहरों में ट्रांजिट सह स्वागत कक्ष बनाया गया है.
रांची हवाई अड्डा, रेलवे स्टेशन, धनबाद रेलवे स्टेशन और कोडरमा रेलवे स्टेशन पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय का स्टॉल होगा. जहां शोध पत्र पढ़ने के लिए आनेवाले सभी प्रोफेसरों का स्वागत किया जायेगा और उन्हें वातानुकूलित बसों से हजारीबाग लाया जायेगा. हजारीबाग के सभी होटल, गेस्ट हाउस बुक कर लिये गये हैं. विश्वविद्यालय व कॉलेजों के सात हजार विद्यार्थी अधिवेशन में वोलेंटियर बनाये जायेंगे.
कुलपति ने तैयारी की समीक्षा की
राष्ट्रीय अधिवेशन के आयोजन सचिव प्रो एमके सिंह और कॉर्डिनेटर प्रो शैलेश शर्मा समेत तैयारी समिति की पूरी टीम के साथ कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने सोमवार को बैठक की. विश्वविद्यालय की ओर से 12 लाख रुपये अधिवेशन के आयोजन में सहयोग राशि के रूप में सहयोग देने की स्वीकृति दी. इसके अलावे इस आयोजन में इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन को मिलनेवाली रजिस्ट्रेशन शुल्क की राशि भी आयोजन में खर्च होगा.
300 शोध पत्रों का जरनल प्रकाशित होगा
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, हैदराबाद समेत सभी बड़े विश्वविद्यालयों व कॉलेजों के प्रोफेसर का शोध पत्र अधिवेशन के लिए आना शुरू हो गया है. लगभग 300 प्रोफेसर के शोध पत्र को संकलित कर जरनल प्रकाशन होगा. एक शोध पत्र का मुख्य अंश लगभग 200 शब्दों में निकाले जा रहे हैं. जिसे जरनल में स्थान मिलेगा.
प्रो एमके सिंह आइसीए अध्यक्ष घोषित होंग
68वें अध्यक्ष इंडियन कॉमर्स एसोसिएशन के प्रो मंटु कुमार सिंह की घोषणा अधिवेशन के दौरान होगी. यह सम्मान विनोबा भावे विश्वविद्यालय व झारखंड के प्रोफेसर को पहली बार मिलेगा. यह अधिवेशन हर साल राष्ट्रीय स्तर पर किसी एक राज्य के विश्वविद्यालय को मिलता है. यह अधिवेशन विनोबा भावे विश्वविद्यालय को मिलने से पहले आइसीए की नौ सदस्यों की कमेटी ने हर पहलु पर जांच कर अधिवेशन हजारीबाग में करने को हरी झंडी दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement