Advertisement
केरेडारी में युवती की गोली मार कर हत्या
केरेडारी (हजारीबाग) : केरेडारी थाना क्षेत्र के लोहरसा में युवती की गाेली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने 18 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को लोहरसा पुल के समीप फेंक दिया. घटना मंगलवार देर रात की बतायी गयी है. युवती की अब तक पहचान नहीं हाे पायी है. वह काले रंग की […]
केरेडारी (हजारीबाग) : केरेडारी थाना क्षेत्र के लोहरसा में युवती की गाेली मार कर हत्या कर दी गयी. हत्यारों ने 18 वर्षीय युवती की हत्या कर शव को लोहरसा पुल के समीप फेंक दिया. घटना मंगलवार देर रात की बतायी गयी है. युवती की अब तक पहचान नहीं हाे पायी है. वह काले रंग की सलवार- शूट पहनी थी. बुधवार काे तीन चिकित्सकाें डॉ केपी सिंह, डॉ बीएन प्रसाद व मेजर डॉ पीके सिन्हा कीटीम ने पाेस्टमार्ट किया. चिकित्सक ने बॉडी से 9 एमएम की एक गोली निकाली. बताया गया कि युवती काे दाे गाेली मारी गयी.
मुरदा कल्याण समिति को शव साैंपा : सूचना पर बुधवार को केरेडारी थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची आैर शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया. पुलिस ने आसपास के लोगों से युवती के संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन पता नहीं चला. घटना काे लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केरेडारी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पोस्टमार्टम कर युवती का शव मुरदा कल्याण समिति को सौंप दिया गया है. ‘‘युवती को दो गोली लगी है. दुपट्टा से उसके गले में फांसी लगाने का भी निशान मिला है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. युवती की पहचान के लिए सभी थानाें को सूचना दे दी गयी है.
सौमित्र भूषण, थाना प्रभारी, केरेडारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement