Advertisement
हर रोज लगाना पड़ता है 100-110 किमी का चक्कर
इचाक : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में काम करनेवाले चौकीदारों को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाना महंगा पड़ रहा है. चौकीदारों को हर रोज 100 से 110 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता है. कारण है कि चौकीदारों को हाजिरी बनाने के लिए इचाक अंचल कार्यालय नित्य दिन सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे […]
इचाक : हजारीबाग जिले के टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में काम करनेवाले चौकीदारों को बायोमेट्रिक सिस्टम से हाजिरी बनाना महंगा पड़ रहा है. चौकीदारों को हर रोज 100 से 110 किलोमीटर चक्कर लगाना पड़ता है.
कारण है कि चौकीदारों को हाजिरी बनाने के लिए इचाक अंचल कार्यालय नित्य दिन सुबह 10 बजे और शाम पांच बजे दो बार जाना पड़ता है. अंचल कार्यालय में बायोमेट्रिक सिस्टम लगाया गया है. क्योंकि इसी कार्यालय से चौकीदारों को वेतन मिलता है. इचाक अंचल कार्यालय से टाटीझरिया प्रखंड के झरपो, भराजो एवं खैरा पंचायत के गांवों की दूरी लगभग 25 से 30 किमी है. ऐसी ही स्थिति इचाक थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में काम करनेवाले चौकीदारों के समक्ष देखा जा रहा है.
बभनी, बांका, करमटांड, डाडीघाघर, सिमरातरी, नावाडीह, लुंदरू गांव के चौकीदारों को भी 70 से 80 किमी का चक्कर लगाना पड़ता है. सभी आने-जाने के लिए अपनी साइकिल, मोटरसाइकिल अथवा यात्री वाहन का सहारा लेते हैं.
कैसे बनी यह स्थिति : टाटीझरिया व दारू प्रखंड बनने के बाद इचाक प्रखंड के छह पंचायतों को इन दोनों प्रखंडों में शामिल कर दिया गया. दारू में प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा थाना क्रियाशील हो गया. जिस कारण मेंढकुरी, कविलासी तथा पुनाई पंचायत में काम करनेवाले सभी विभाग के कर्मी दारू मुख्यालय से जुड़ गये. लेकिन टाटीझरिया में ऐसा नहीं हो सका.
प्रखंड व अंचल कार्यालय क्रियाशील हुआ लेकिन थाना आज तक क्रियाशील नहीं हो सका. यही कारण है कि झरपो, भराजो और खैरा पंचायत के गांव में काम करनेवाले चौकीदार रोबिन पासवान, प्रेमचंद राम, भत्तु ठाकुर, तैयब मियां एवं लखन पासवान इचाक थाना से ही जुड़े हैं. इचाक थाना से ही इस क्षेत्र के तमाम मामलों का निष्पादन हो रहा है.
सीओ द्वारिका बैठा ने कहा कि चौकीदारों के हाजिरी बनाने के संबंध में कोई स्पष्ट निर्देश नहीं मिला है. सरकार के निर्देशानुसार बायोमेट्रिक सिस्टम में दोनों समय हाजिरी बनाना है. चौकीदारों से डय़ूटी थाना प्रभारी लेते हैं. यदि चौकीदारों से टाटीझरिया क्षेत्र में काम लिया जाता है तो वे टाटीझरिया अंचल में अपना हाजिरी बना सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement