चौपारण : थाना क्षेत्र की पंचायत डेबो के ग्राम रेंबो करमा में डायरिया की चपेट में आने से दो सगी बहनों की मौत हो गयी. किशुन तुरी की बेटी कंचन कुमारी (10) एवं अंजनी कुमारी (5) की मौत मंगलवार की रात्रि इलाज के लिये हजारीबाग ले जाते समय हो गयी. इस गांव में काफी लोग डायरिया के कारण बीमार हैं.
चिकित्सा प्रभारी डा योगेंद्र सिंह गांव पहुंच कर इलाज में जुटे हैं.
कौन कौन है बीमार: किशुन तुरी की मां वृंदा देवी (60),उसकी पत्नी फूलवा देवी (40), उसकी तीसरी बेटी सरस्वती कुमारी (तीन वर्ष) डायरिया से पीड़ित है. इसके अलावा फूलवा देवी (30) पति भागी रविदास,महेश्वरी देवी (28) पति जानकारी रविदास एवं अशोक रविदास डायरिया की चपेट में हैं.
इन पीड़ित परिवारों को गांव में ही स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा इलाज किया जा रहा है. मुखिया बबीता देवी एवं पंसस सरिता देवी पीड़ित परिवारों को सहयोग करने में जुटी है.