प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण, कई आशियाने तोड़े
चौपारण : वन विभाग की जमीन पर अवैध रूप से निर्मित लाइन होटल तथा आशियाने को प्रशासन ने तोड़ दिया. हाई कोर्ट के आदेश पर यह अतिक्रमण हटाया गया.
अतिक्रमण में काफी संख्या में वन विभाग एवं पुलिस बल को भी लगाया गया था. प्रशासन को होटलकर्मी तथा बेघर हो रहे परिवारों के विरोध का सामना करना पड़ा.
अतिक्रमण हटाओ अभियान में सहायक वन संरक्षक सुनील कुमार, वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी आरके मिश्र, बीडीओ धीरज प्रकाश, थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, सीओ रामवतार राम, वनपाल रामाशीष सिंह, बालेश्वर साव, रामवृक्ष यादव, आदित्य सिंह, राजकुमार सिंह, श्यामसुंदर सिंह के अलावा काफी संख्या में पुलिस बल के जवान तथा महिला पुलिसकर्मी शामिल थे.