Advertisement
पीएम की सभा से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता की मौत
खबर सुन कर पत्नी भी चल बसी बरही (हजारीबाग) : चकुराटांड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता चंद्रदेव नारायण सिंह (38) की रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह देवचंदा गांव के निवासी थे. उनकी मौत की खबर सुन कर पत्नी ललिता देवी (34) की भी हर्ट […]
खबर सुन कर पत्नी भी चल बसी
बरही (हजारीबाग) : चकुराटांड़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा से लौट रहे भाजपा कार्यकर्ता चंद्रदेव नारायण सिंह (38) की रविवार की दोपहर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वह देवचंदा गांव के निवासी थे. उनकी मौत की खबर सुन कर पत्नी ललिता देवी (34) की भी हर्ट अटैक से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, चंद्रदेव नारायण प्रधानमंत्री की सभा सुन कर पैदल ही घर वापस आ रहे थे. जीटी रोड पर बरही बाइपास में एक वाहन ने उन्हें चपेट में ले लिया.
घटनास्थल पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया. पति की मौत खबर सुन कर घर में कोहराम मच गया. पत्नी ललिता देवी को उसी दौरान हर्टअटैक हुऔ और वह भी चल बसी.
पूर्व विधायक पहुंचे मदद की अपील
बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला यादव को जब घटना की सूचना मिली, तो चंद्रदेव नारायण सिंह के घर पहुंचे. घटना के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त किया. उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र राय व संगठन मंत्री राजेंद्र सिंह से फोन पर बात की. मारे गये भाजपा कार्यकर्ता के आश्रित को पार्टी की ओर से आर्थिक मदद देने की अपील की. अकेला यादव ने बताया कि चंद्रदेव नारायण सिंह के दो बच्चे अंकित सिंह (13) व अभिषेक सिंह (12) हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement