हजारीबाग. कालीबाड़ी रोड स्थित एचिवर्स क्लासेस के टारगेट बैच के जुड़वा भाइयों ने जेइइ एडवांस में सफलता हासिल की है. राम मुंडा तथा श्याम मुंडा (दोनों के पिता चंदर मुंडा) का चयन जेइइ एडवांस में एसटी श्रेणी में हुआ है. राम मुंडा का एसटी रैंक 652 तथा श्याम मुंडा का एसटी रैंक 182 है. इसके पूर्व दोनों के बड़े भाई यशवंत मुंडा ने आइआइटी में सफलता हासिल की थी.
वर्तमान में वह आइआइटी मुंबई में तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा है. पिता ने बड़े भाई यशवंत मुंडा की सफलता को देख कर राम मुंडा और श्याम मुंडा को एचिवर्स क्लासेस में दाखिला करवाया. संस्थान उनकी उम्मीदों पर खरा उतरा. निदेशक अरविंद ठाकुर तथा अजय ठाकु र कहा कि इस तरह की सफलता किसी भी परिवार के लिए अमूल्य है. इनकी सफलता आसपास के बच्चों के लिए प्रेरणदायक है.