दारू. बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल योगेंद्र कुमार दास (पिता देवनारायण दास) की मौत गुरुवार को रांची में हो गयी. मृतक के परिजनों ने दारू थाना के कार्य संस्कृति पर सवाल खड़ा किया. गुरुवार को योगेंद्र के परिवार वालों ने थाना में आपत्ति जताया कि स्विफ्ट कार (नंबर जेएच02एडी/ 9206) चालक को कैसे छोड़ा गया.
दुर्घटना के 24 घंटे गुजर जाने के बाद भी वाहन मालिक पर मामला दर्ज किस परिस्थिति में नहीं किया गया. जबकि थाना को पता था कि इस दुर्घटना में दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. जिनका इलाज रांची में चल रहा है. ज्ञात हो कि 24 जून को झुमरा तिलैया चौक पर स्विफ्ट कार और मोटरसाइकिल की सीधी भिड़ंत हो गयी थी. इसमें मोटरसाइकिल चालक योगेंद्र कुमार दास और कैलाशपति सिंह गंभीर रूप से घायल हो गये.