29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पदमा एसपी को डीआइजी का प्रभार

* दो डीआइजी एसपी के प्रभार में मुख्यालय में बने हुए हैं।। सलाउद्दीन ।। हजारीबाग : पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग के डीआइजी का पदभार मदन मोहन लाल एसपी (पदमा ट्रेनिंग सेंटर) ने लिया. पीटीसी के डीआइजी उमेश कुमार को प्रोन्नति के बाद आइजी रांची प्रशिक्षण कार्यालय में पदस्थापित किया गया है. राष्ट्रपति शासन में डीआइजी, […]

* दो डीआइजी एसपी के प्रभार में मुख्यालय में बने हुए हैं
।। सलाउद्दीन ।।
हजारीबाग : पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज हजारीबाग के डीआइजी का पदभार मदन मोहन लाल एसपी (पदमा ट्रेनिंग सेंटर) ने लिया. पीटीसी के डीआइजी उमेश कुमार को प्रोन्नति के बाद आइजी रांची प्रशिक्षण कार्यालय में पदस्थापित किया गया है.

राष्ट्रपति शासन में डीआइजी, एसपी, डीएसपी के पदस्थापना में हो रहे विलंब से यह विसंगतियां सामने आ रही है. दो-दो डीआइजी पदस्थापना के इंतजार में मुख्यालय में एसपी बने हुए हैं. जबकि पीटीसी हजारीबाग जैसे महत्त्वपूर्ण संस्थान का प्राचार्य सह डीआइजी का पद एसपी को प्रभार के रुप में दिया गया है. इस संस्थान में झारखंड के डीएसपी, दारोगा को प्रशिक्षण दिया जाता है. यहां पर डीआइजी पद खाली रहना कई सवाल खड़ा कर रहा है.

* प्रोन्नति के बाद दो डीआइजी मुख्यालय में पदस्थापित : पिछले दिनों चार एसपी का प्रोन्नति डीआइजी के पद पर हुआ. इसमें उपेंद्र कुमार सराईकेला एसपी, सुबोध प्रसाद देवघर एसपी को डीआइजी के पद पर स्थानांतिरित नहीं किया गया है. डीआइजी बनने के बाद भी दोनों एसपी का दायित्व जिले में निभा रहे हैं. इसी तरह धनबाद एसपी प्रभारी के रुप में कार्यरत हैं. जबकि पलामू और गिरिडीह समेत कई एसपी का कार्यकाल तीन साल से अधिक हो गया है.

* कई डीएसपी वर्षो से पदस्थापित : झारखंड के कई अनुमंडल में पदस्थापीत डीएसपी तीन साल से ज्यादा से जमे हैं. कई डीएसपी तो पांच साल से एक ही जगह पर बने हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें