Advertisement
दारू में हाथियों ने कई घर तोड़े
हजारीबाग : डर से घर छोड़ कर भागे लुकुइया गांव के लोग साल भर पहले भी गांव आया था झुंड, मर गया था हाथी का बच्च दारू (हजारीबाग) : दारू प्रखंड के लुकुइया गांव में जंगली हाथियों ने रविवार की रात व सोमवार की सुबह जम कर उत्पात मचाया. कई घरों को ध्वस्त कर दिया. […]
हजारीबाग : डर से घर छोड़ कर भागे लुकुइया गांव के लोग
साल भर पहले भी गांव आया था झुंड, मर गया था हाथी का बच्च
दारू (हजारीबाग) : दारू प्रखंड के लुकुइया गांव में जंगली हाथियों ने रविवार की रात व सोमवार की सुबह जम कर उत्पात मचाया. कई घरों को ध्वस्त कर दिया. इन घरों में रखे अनाज, बरतन, कपड़े, सभी को नुकसान पहुंचाया है.
खेतों मेंफसल को रौंद दिया. हाथियों के आक्रामक रुख को देखते हुए ग्रामीण घर छोड़ कर भाग गये हैं. ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों का झुंड पिछले दो दिन से लुकुइया गांव को घेर रखा है. तीन अलग-अलग गुट में बंट कर गांव को कब्जे में कर रखा है. एक साल पहले भी हाथियों का झुंड गांव में घुसा था. हाथी के एक बच्चे की मौत हो गयी थी. गांव के किशुन प्रसाद ने बताया कि हाथियों का झुंड अभी भी गांव के बगल के जंगल में पिपराटोंगरी में जमा है.
इनके घर तोड़े : जंगली हाथियों ने अनिता देवी, महेश मांझी, महिलाल मांझी, ढेना मांझी, कार्तिक सोरेन, रामधनी मांझी, केदो मांझी, गुड्डू हांसदा, बाबूलाल मांझी, रतनी मसोमात, किशुन प्रसाद के घर को ध्वस्त कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement