Advertisement
गैंगस्टर हत्याकांड की जांच करेंगी आइजी
हजारीबाग : कोर्ट परिसर में एके 47 से गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव समेत तीन लोगों की हत्या के मामले को लेकर डीजीपी डीके पांडेय गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने कहा : व्यवहार न्यायालय परिसर में गैंगवार की घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी. जांच टीम का नेतृत्व आइजी बोकारो तदाशा मिश्र करेंगी. इससे पहले पुलिस एक्शन […]
हजारीबाग : कोर्ट परिसर में एके 47 से गैंगस्टर सुशील श्रीवास्तव समेत तीन लोगों की हत्या के मामले को लेकर डीजीपी डीके पांडेय गुरुवार को हजारीबाग पहुंचे. उन्होंने कहा : व्यवहार न्यायालय परिसर में गैंगवार की घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी. जांच टीम का नेतृत्व आइजी बोकारो तदाशा मिश्र करेंगी.
इससे पहले पुलिस एक्शन प्लान पर हजारीबाग पुलिस एकेडमी के सभाकक्ष में बैठक हुई. डीजीपी डीके पांडेय, के सात जिलों के एसपी व राज्य के सभी वरीय पुलिस अधिकारी बैठक में शामिल हुए.
अंतिम संस्कार में गोली चलने की भी होगी जांच : बैठक के बाद पत्रकारों से डीजीपी ने कहा : सुशील श्रीवास्तव के अंतिम संस्कार में गोली चलाने की खबर की भी जांच होगी. संबंधित पुलिस अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट और वीडियो क्लिपिंग मांगी गयी है. आगे कोई वारदात न हो, इसके लिए समग्र योजना पर काम होगा. सीआइडी रेजी डुंगडुंग सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों से तालमेल कर अपराधियों व गैंगवार की घटनाओं की समीक्षा कर आगे की कार्रवाई की रणनीति तैयार करेंगे.
बैठक में ये भी थे : एडीजी ऑपरेशन एसएन प्रधान, एडीजी हेड क्वार्टर अजय भटनागर, सीआइडी एडीजी रेजी डुंगडुंग, स्पेशल ब्रांच एडीजी अनुराग गुप्ता, आइजी तदाशा मिश्र, डीआइजी उपेंद्र कुमार, एसपी साकेत कुमार, अखिलेश कुमार झा, एम तमिल वानन, सुरेंद्र झा, कुलदीप द्विवेदी, वाइ रमेश, आरके बंसल, विजय लक्ष्मी शामिल थे.
कोर्ट परिसर की सुरक्षा का जायजा लिया : बैठक के बाद पहले डीजीपी और सिविल कोर्ट रजिस्टार अभिमन्यु कुमार ने व्यवहार न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. डीआइजी उपेंद्र कुमार और एसपी अखिलेश झा ने गैंगवार में चली गोली व हमलावरों के भागने के स्थल व घटना से संबंधित अन्य जानकारी दी. डीजीपी ने निर्देश दिया कि न्यायिक पदाधिकारी, पुलिस प्रशासन और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी मिल कर परिसर में वाहन पड़ाव का स्थल चयन करें. व्यवहार न्यायालय की चहारदीवारी को ऊंचा किया जायेगा. यह भी ध्यान रहे कि प्रवेश द्वार में आने जाने वाले को किसी तरह की परेशानी न हो. सुरक्षा जांच नियम के तहत किया जाये. अधिवक्ता व मुवक्किल की पूरी सुविधा का ध्यान रखा जाये.
जब्त हथियार व जानकारी पर अनुसंधान
डीजीपी ने बताया : बिहार में जब्त एके-47 राइफल पीएलएफआइ को देने की बात सामने आयी. किसी गैंगस्टर या अपराधी को एके-47 राइफल देने की बात सामने नहीं आयी है. अपराधियों से जो भी जानकारी मिली है, उस पर अनुसंधान चल रही है.
हर फ्रंट पर हो रही नक्सल विरोधी कार्रवाई
डीजीपी ने कहा : नक्सली घटनाओं को रोकने के लिए हर फ्रंट पर कार्रवाई हो रही है. सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए इसके लिए जो भी करना होगा पुलिस करेगी. उन्होंने साफ किया : हाल के दिनों की नक्सली घटनाएं पुलिस की सूचना तंत्र की विफलता नहीं है. बहुत सी घटना होने से पहले रोकी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement