बड़कागांव. बड़कागांव बादम भाया विश्रामपुर रोड के कालीकरण व सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने उपायुक्त को संयुक्त हस्ताक्षरयुक्त आवेदन दिया. इसमें अभियंता, ठेकेदार व मुंशी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मुख्य सचिव झारखंड सरकार, पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव, विधायक निर्मला देवी, कार्यपालक अभियंता एवं अंचलाधिकारी को प्रतिलिपि दी गयी. आवेदन में कहा गया है कि प्रथम फेज में दो इंच के जगह एक इंच सड़क निर्माण की जा रही है.
अलकतरा कम दिया जा रहा है. वाइबरेटर से दबाव न देकर यूं ही चलाया जाता है. रोड की सफाई में कंप्रेशर (हवा मशीन) का भी उपयोग नहीं किया जा रहा है. जिससे मिट्टी सड़क पर जमा रह जाती है. गुरुदयाल महतो चौक पर पत्थर उखड़ने लगा है. आवेदन में गिरेंद्र प्रसाद, मो शमशेर, मो दानिश, परमेश्वर कुमार, महेंद्र, राम सुंदर कुमार, प्रदीप कुमार, कुलदीप विश्वकर्मा, जीतन राम, ओमप्रकाश राम, बहादुर राम, विकास कुमार, संजय कुमार आदि के हस्ताक्षर हैं.