टाटीझरिया. थाना क्षेत्र के झरपो निवासी सुरेश कुशवाहा मोबाइल चोरी और साइबर ठगी के शिकार हो गये. इस संबंध में उन्होंने टाटीझरिया थाना में बुधवार को शिकायत दर्ज करायी है. बताया है कि डुमरी से टाटीझरिया बस से आने के दौरान उनका एंड्रॉयड मोबाइल फोन चोरी हो गया. वह मोबाइल नंबर और बैंक खाता होल्ड कराते, इससे पहले अज्ञात चोर ने मोबाइल में इंस्टॉल डिजिटल पेमेंट ऐप का दुरुपयोग कर उनके बैंक खाते से 46 हजार रुपये की निकासी कर ली. शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की तकनीकी जांच कर रही है. थाना प्रभारी इंद्रजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की घटनाओं में चोर अक्सर मोबाइल में सेव बैंकिंग और यूपीआइ ऐप्स का दुरुपयोग करते हैं. उन्होंने नागरिकों से अपील की कि मोबाइल चोरी होते ही तुरंत बैंक और यूपीआइ ऐप्स को ब्लॉक कराये तथा पासवर्ड बदलें. जिससे खाते से पैसे निकालने की संभावना कम हो सके.
ट्रेलर और ट्रक में टक्कर, चालक व उपचालक सुरक्षित
विष्णुगढ़. प्रखंड के उपरेली बोदरा के पास एनएच-522 पर मंगलवार की रात एक ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर हो गयी. दुर्घटना में ट्रक चालक एवं उपचालक बाल-बाल बचे. दोनों वाहन चालकों को मामूली चोटें आयी है. हादसे के बाद ट्रक में आग लग गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. सूचना मिलते ही विष्णुगढ़ और बगोदर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. दुर्घटना के बाद सड़क पर लंबे समय तक वाहनों की कतार लगी रही. प्रशासन की तत्परता से यातायात को नियंत्रित कर आवागमन बहाल किया जा सका. बताया जाता है कि एक मवेशी को बचाने के कारण दोनों वाहन एक-दूसरे से टकरा गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

