Advertisement
विष्णुगढ़ में छापामारी, तीन राइफल बरामद
सीआरपीएफ, कोबरा तथा पुलिस की संयुक्त छापामारी में मिली सफलता विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी तथा बासोबार के बीच कच्ची सड़क के बगल में छुपा कर रखे गये 315 बोर का तीन रायफल पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया. बताया जाता है कि प्लास्टिक में लपेट कर उक्त रायफल को रखा गया था.जो […]
सीआरपीएफ, कोबरा तथा पुलिस की संयुक्त छापामारी में मिली सफलता
विष्णुगढ़ : विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नेरकी तथा बासोबार के बीच कच्ची सड़क के बगल में छुपा कर रखे गये 315 बोर का तीन रायफल पुलिस ने गुरुवार को बरामद किया. बताया जाता है कि प्लास्टिक में लपेट कर उक्त रायफल को रखा गया था.जो थोड़ा-थोड़ा दिख रहा था. संदेह के आधार पर पुलिस ने उसे हुक से बाहर निकाला और उसकी जांच की.
बरामद हथियार के बारे में सीआरपीएफ 22 बटालियन विष्णुगढ़ के इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि संदेह किया जा रहा है कि माओवादियों को सप्लाइ करने के लिए रायफल छुपा कर रखा गया हो सकता है. जिस स्थान से रायफल बरामद की गयी उसके आसपास जंगल व झाड़ है. सीआरपीएफ 22 बटालियन 203 तथा विष्णुगढ़ थाना पुलिस ने दो दिन से इलाकों में संयुक्त छापामारी अभियान चला रही है. इसी क्रम में हथियार बरामद हुआ.
अभियान में कोबरा के कमांडेंट गौरव सिंह धवैया, उप कमांडेंट गणपत सिंह, विष्णुगढ़ थाना के किस्टोफर टोप्पो के अलावे काफी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement