22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परिवाद पत्र दायर, विवाहिता की हत्या का आरोप

हजारीबाग : दहेज के लिए बड़कागांव चोपदार बलिया की निक्हत परवीन की हत्या दिल्ली में कर दी गयी. इस संबंध में निक्हत के पिता वाहिद हुसैन ने न्यायालय में दहेज हत्या का परिवाद दर्ज कराया है. न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में दायर परिवाद पत्र संख्या 787/13 में पति रोशन सोमी, ससुर मो […]

हजारीबाग : दहेज के लिए बड़कागांव चोपदार बलिया की निक्हत परवीन की हत्या दिल्ली में कर दी गयी. इस संबंध में निक्हत के पिता वाहिद हुसैन ने न्यायालय में दहेज हत्या का परिवाद दर्ज कराया है.

न्यायिक दंडाधिकारी संजय कुमार सिंह की अदालत में दायर परिवाद पत्र संख्या 787/13 में पति रोशन सोमी, ससुर मो सलाउद्दीन, गुलशन, नीलू, तब्बू रिजवी, सोलेवा और मो सलाउद्दीन को आरोपी बनाया है. सभी आरोपी लक्ष्मी नगर नई दिल्ली और सेक्टर दो बोकारो निवासी हैं.

परिवाद पत्र में कहा गया है कि शादी के तुरंत बाद से ही निक्हत परवीन को पांच लाख रुपये नकद और अल्टो कार के लिए प्रताड़िता किया जा रहा था. परिवाद में कहा गया है कि मारपीट के क्रम में सर पर मार कर उसकी हत्या की गयी है.

जबकि ससुरालवालों ने इसे सड़क दुर्घटना में मृत दिखाया है. निक्हत की शादी वर्ष 2010 के अप्रैल में रोशन सोमी के साथ हुई थी. शादी के बाद निक्हत अपनी पति के साथ दिल्ली में रह रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें