पदमा : पदमा बैंक ऑफ इंडिया में पिछले चार दिन से लिंक फेल रहने के कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार 11 मई को बैंक खुलने से पहले ही सैकड़ों वृद्ध महिला और पुरुष कड़ी धूप में बैंक परिसर के बाहर अपना पेंशन लेने के लिए खड़े थे. बैंक खुलने के बाद बैंक अधिकारी ने कहा कि लिंक फेल है.
10-10 किलोमीटर दूर पैदल चल कर पेंशन लेने आये वृद्धों ने चार-पांच घंटे तक परिसर में बैठ कर इंतजार कर अंत में निराश होकर वापस चले गये. बाद में लगभग चार बजे बैंक में लिंग आया. इस बीच शाखा प्रबंधक ने पदमा बीएसएनएल अधिकारियों से संपर्क साधने की कोशिश की. किसी से संपर्क नहीं हो पाया. यह घटना पिछले चार दिनों से रोजाना हो रहा है. पदमा बीएसएनएल कार्यालय में पदस्थापित कर्मचारी के नहीं रहने के कारण आये दिन लिंक फेल रहता है. शाखा प्रबंधक द्वारा बीएसएनएल एसपीओ से बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं इस संबंध में कुछ नहीं कर सकता. आज ऊपर के अधिकारी से बात करें.