हजारीबाग : इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की 30 छात्राओं ने गणित में 100 अंक प्राप्त किया. इसमें श्वेता भारती, वंदना कुमारी, दीपिका, सुस्मिता कुमारी, दिप्ती कुमारी, पूजा कुमारी, संजना कुमारी, डॉली, ब्यूटी, दामिनी दिव्या, नीलीनिशा मरांडी, चांदनी कुमारी, रत्न प्रिया, शोभा रानी, रीचा कुमारी, सुप्रिया कुमारी, खुशबू कुमारी, ज्योति रानी, रीतु सिंह, हर्षिता शांडिल, अनामिका, शिवांगनी केशरी, अनुराधा कुमारी, पूजा कुमारी, शिप्रा आनंद, रूपा कुमारी, हेमंत शोभा, कनकलता, माधवी कुमारी, आरती राही, प्राची प्रियदर्शी शामिल हैं.
पूजा कुमारी, अल्पना रंजन, ममता कुमारी, कल्पना सिंह, अर्चना लकड़ा ने साइंस में 95 से अधिक अंक प्राप्त की.
कड़ी मेहनत का परिणाम : गणित की शिक्षिका कुमारी इंदु ने कहा कि बच्चियों में पढ़ाई के लिए प्रेशर नहीं देते हैं. पढ़ाई में पूरी तरह स्थिरता बरती जाती है. लगन को जागरूक किया जाता है. कमजोर बच्ची को भी चिह्न्ति कर उसे गाइड किया जाता है. परिवार की तरह बच्चों को पढ़ाते हैं. उसे लाड व प्यार देते हैं. इसी का परिणाम है बच्चियों ने गणित विषय में 100 अंक प्राप्त किया है.
रेग्यूलर अभ्यास का परिणाम : साइंस की शिक्षिका अदिति लाल ने कहा कि साइंस में छात्राओं ने 95 से 98 अंक लाये हैं. इसके पीछे बच्चियों का रेग्यूलर अभ्यास होना बताया. कहा कि एक दिन की मेहनत की बात नहीं है. बच्चे स्कूल में एडमिशन कराते हैं. उसी समय से हमलोग उसकी तैयारी शुरू कराते हैं.
बच्चियों के उम्र के हिसाब से उसे पढ़ाई कराते हैं. विभिन्न तरह के प्रश्न पत्र को हल करवाते हैं. उसका उत्तर बताते हैं. एकाएक परीक्षा हो और उसकी तैयारी कैसे हो इस मसले पर प्रशिक्षित करते हैं. बड़ी बात है स्कूल में पढ़नेवाली बच्चियां भी शिक्षिकाओं की सलाह मानते हुए पढ़ाई करती हैं. आज उसी का परिणाम सामने है.