28हैज7 में- सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. हजारीबाग मेन रोड ओकनी स्थित एसफोर एंड एसथ्री इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने इंटर साइंस की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ सफलता हासिल की है. सफल विद्यार्थियों में आकांक्षा, अंचल, अकृति, दीप, भारती कुमारी, जया कुमारी, नालिनी सोय, निशा कुमारी, पल्लवी प्रिया, सुमन कुमार, स्मिता प्रिया, श्वाति कुमारी, सुप्रिया ओझा, मनीता कुमारी, वर्षा सिंह, शिल्पा सिंह, अक्षय मिश्रा, दिवाकर पांडेय, सुधांशु शेखर, पवन कुमार, तापेश्वर प्रजापति, शिव कुमार, अरविंद कुमार मेहता, अरविंद मिश्रा, विपिन कुमार, गुरमीत सिंह, राजेश कुमार यादव, राकेश रोशन ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. आकांक्षा अंचल ने संस्थान में गणित, भौतिकी, रसायन और अर्थशास्त्र में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किया है. निदेशक शिव सुमन सौरभ सिंह ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. उन्होंने बताया कि जी मेन में संस्थान के 55 विद्यार्थियों में से 49 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है. श्रुति कुमारी 210, श्रीलेखा कुमार 189, रोशन कुमार 179, आलोक रविदास 160, अखिलेश 150, ज्योति सिन्हा 150, श्यामली सिंह 127, आदित्य भेंगरा 105 के अलावा आकृति, अंचल, नलीनीनी सूर्या, आकांक्षा दीप, सचिन कुमार, शिव कुमार, दीवाकर कुमार, तापेश्वर प्रजापति, जया कुमारी, राकेश रोशन ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
एसफोर एंड एसथ्री का 12वीं व जेइइ मेंस में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट
28हैज7 में- सफल विद्यार्थी. हजारीबाग. हजारीबाग मेन रोड ओकनी स्थित एसफोर एंड एसथ्री इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने इंटर साइंस की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ सफलता हासिल की है. सफल विद्यार्थियों में आकांक्षा, अंचल, अकृति, दीप, भारती कुमारी, जया कुमारी, नालिनी सोय, निशा कुमारी, पल्लवी प्रिया, सुमन कुमार, स्मिता प्रिया, श्वाति कुमारी, सुप्रिया ओझा, मनीता कुमारी, वर्षा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement