20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दनुआ गांव के एक मकान से 40 पेटी बीयर जब्त

आबकारी विभाग ने सूचना पर की कार्रवाई

हजारीबाग. आबकारी विभाग ने बुधवार की शाम करीब 6.15 बजे चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ गांव में छापामारी कर भारी मात्रा में बीयर जब्त किया. उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त शिव कुमार साहू ने कहा कि सूचना के आधार पर छापामारी टीम गठित की गयी. टीम का नेतृत्व आबकारी विभाग के दारोगा सुमेतेश कुमार कर रहे थे. टीम ने एक मकान में छापामारी कर वहां रखा 40 पेटी बीयर बरामद किया. सहायक आयुक्त ने कहा कि बीयर को तस्कर बिहार भेजने के फिराक में थे. इसके पहले छापामारी कर बीयर को जब्त कर लिया गया.

मूर्ति खंडित करने के मामले में एक हिरासत में

हजारीबाग. एक धार्मिक स्थल की मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर ने कहा कि मामले को लेकर पुजारी ने सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुजारी ने बताया है कि वह बुधवार की सुबह पूजा करने गये, तो गेट का ताला टूटा हुआ था. वहीं अंदर परिसर में स्थापित मूर्ति खंडित मिली. सदर एसडीपीओ अमित आनंद, सदर इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी सुभाष कुमार सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel