19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबा साहब ने श्रेष्ठ कार्यो में योगदान दिया

हजारीबाग : बीमा कर्मचारियों ने बाबा साहब आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम मंडल कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि डॉ केपी शर्मा,प्रो सोमर साहू तथा वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसी जोशी ने बाबा साहेब की तसवीर पर माल्यार्पण किया. केपी शर्मा ने कहा कि आंबेडकर केवल आरक्षण पुरुष नहीं थे. देश हित में उनके द्वारा […]

हजारीबाग : बीमा कर्मचारियों ने बाबा साहब आंबेडकर की 125 वीं जयंती मनायी. कार्यक्रम मंडल कार्यालय में हुआ. मुख्य अतिथि डॉ केपी शर्मा,प्रो सोमर साहू तथा वरिष्ठ मंडल प्रबंधक एसी जोशी ने बाबा साहेब की तसवीर पर माल्यार्पण किया. केपी शर्मा ने कहा कि आंबेडकर केवल आरक्षण पुरुष नहीं थे.
देश हित में उनके द्वारा किये गये कार्यो की चर्चा होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जाति व्यवस्था देश की एकता एवं अखंडता के लिए बाधक है. मंडल प्रबंधक एसी जोशी ने कहा कि बाबा साहब तात्कालिक समस्याओं के अनुरूप श्रेष्ठ कार्य में योगदान दिया है.
आज हमें बाबा साहब से प्रेरण लेने की जरूरत है. प्रो सोमर साहू ने कहा कि बाबा साहब अपने आप में एक दर्शन थे. समाज में व्याप्त कुरीतियों जैसे छुआछूत का विरोध किया. महेंद्र किशोर प्रसाद ने कहा कि बीमा संघ प्रारंभ से ही बाबा साहब के सिद्धांतों को आदर्श मान कर कार्य कर रहा है. उनके दर्शन शोषण विहीन समाज का निर्माण करना है. जेपी मुंडा ने बाबा साहब के संघर्ष पूर्ण जीवन पर प्रकाश डाला. गणोश कुमार सीटू ने कहा कि बाबा साहब ने आजाद भारत में स्त्रियों को संपत्ति का अधिकार दिलाया.
मुरदा कल्याण समिति के सदस्य सम्मानित : मुरदा कल्याण समिति के सदस्य मो खालिद, तापस चक्रवर्ती को स्मृति चि देकर सम्मानित किया गया. समिति बिना किसी भेदभाव के लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करती है. मौके पर राजकिशोर,कविता सरकार, सुमित सिन्हा, जगदीश मित्तल, मनीष प्रताप, रामविलास गोप,निरंजन यादव, विवेक सहाय, अरविंद कुमार,रवींद्र प्रसाद,शौकत अली,इसराइल खान, रामकु मार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
दलितों के विकास में बाबा साहब का योगदान : अनुसूचित जाति जनजाति एलआइसी कर्मचारी संघ ने एलआइसी जिला शाखा के सभागार में बाबा साहब की जयंती मनायी. अध्यक्षता अनिल एक्का व संचालन अमेंद्र रजक ने किया. बालगोविंद राम ने कहा कि अपने अधिकारों के लिए शिक्षित एवं संगठित होकर संघर्ष करें.
मुख्य प्रबंधक आरके सिंह ने बाबा साहब के दिखाये रास्ते पर चलने का आान किया. कृष्णा राम ने दलितों के विकास में बाबा साहब के योगदान की बात कही. इस मौके पर रंजीत पासवान, रामशंकर दास, एन पात्र,विजय प्रसाद, प्रदीप सोरेन, प्रकाश कुशवाहा,राजेश रजक समेत कई लोग उपस्थित थे.बाबा साहब के रास्ते पर चलने का संकल्प : भाजपा जिला कमेटी की ओर से अटल भवन में आंबेडकर जयंती मनायी गयी.
अध्यक्षता जिला अध्यक्ष टुन्नू गोप ने किया. बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया. उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने जो राह भारत के लिए सुझाया, उस पर चल कर नये भारत का निर्माण करेंगे. मौके पर अनिल सिन्हा, अनिल मिश्र,प्रमोद सिंह,परितोष मिश्र,सुरेश कुमार,अमर पांडेय, रणधीर पांडेय, दीपू जायसवाल, अविनाश चंद्र मिश्र, हिमांशु कुमार उपस्थित थे.
बाबा साहब महान विधि विशेषज्ञ थे: हजारीबाग. गौतम बुद्धा बीएड कॉलेज में बाबा साहब भीम राव आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि बाबा साहब विधि विशेषज्ञ,राजनीतिज्ञ ,समाज सुधारक के साथ-साथ महान वक्ता भी थे. सचिव मिथिलेश मिश्र ने कहा कि डॉ आंबेडकर धर्म के प्रति दृष्टिकोण, दलितों के उद्धार पर उदारवादी विचारधारा एवं संविधान निर्माण के लिए हमेशा याद किये जायेंगे. इसके अलावा डॉ मो अजहरूल्लाह, सुजीत कुमार, आरएन गोस्वामी,राजेश कुमार सिन्हा,विनय लाहेरी,संजय वर्मा,ज्योति एक्का ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें