19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में कृष्ण जन्माष्टमी की रही धूम

हजारीबाग : भगवान श्रीकृष्ण का पूजन अर्चन पारंपरिक तरीके से श्रद्धा उल्लास के साथ किया गया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह ग्वालटोली मुहल्ला स्थित मधुबन धर्मशाला में मनाया गया. राधा कृष्ण सेवा संस्थान की ओर से भजन, गीत, नृत्य, भाषण, निबंध, चित्रंकन और श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. सफल […]

हजारीबाग : भगवान श्रीकृष्ण का पूजन अर्चन पारंपरिक तरीके से श्रद्धा उल्लास के साथ किया गया. श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह ग्वालटोली मुहल्ला स्थित मधुबन धर्मशाला में मनाया गया.

राधा कृष्ण सेवा संस्थान की ओर से भजन, गीत, नृत्य, भाषण, निबंध, चित्रंकन और श्रीकृष्ण बाल रूप सज्जा प्रतियोगिता आयोजित की गयी. सैंकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया. सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.

बुधवार को देर रात मधुबन में जन्माष्टमी पर रामदास गोप लिखित नाटक माधव डॉ पीके सेन गुप्ता के सुघड़ निर्देशन में प्रस्तुत किया गया. बाल कलाकार ईशा यादव, राज श्री सिंह, रितिक राज, अनिल कुमार यादव, राहुल कुमार यादव, प्रिंस कुमार ने अभिनय किया.

संस्थान से जुड़े शिवनंदन गोप, रामनरेश गोप, अर्जुन यादव, दीनानाथ यादवेंद्र, ललन सिंह, जीवन गोप, संजय गोप, अनिल कुमार, सुरेश घोष, राम इकबाल सिंह, अशोक यादव, विद्यानंद कर्ण, अनिल यादव, रामकिशुन गोप, फनी यादव, उमेश गोप, नेहरू यादव, अमरदीप यादव, सरोज यादव, विकास यादव, प्रमोद यादव, रंजीत यादव, योगी यादव, अजय यादव, संजय यादव, इंदर गोप, मंजित यादव, सन्नी यादव, सावित्री देवी ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाया.

प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से सिरका सेवा केंद्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया. पूर्व डीएसपी महेश राम समेत कई लोगों ने भाग लिया. ब्रह्मकुमारी राजमति ने कहा कलयुग जा रहा है. सतयुग रहा है.

कानी बाजार एलोरा स्कूल के सामने भी जन्म उत्सव समारोह हुआ. डीडीसी रवींद्र प्रसाद सिंह, एलआइसी के प्रबंधक प्रफुल कुमार पंडा, सुरेश होर्रा, डॉ नवेंदु शंकर ने भाग लिया. हर्षा बहन ने कहा कि श्रीकृष्ण के संबंध में कई जानकारियां दी.

केरेडारी : केरेडारी प्रखंड में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया. जन्माष्टमी के दिन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केरेडारी, नावाडीह लक्ष्सुकवार के विद्यार्थियों ने बाल ग्वाल कृष्ण राधे का रूप धारण कर गांव में भ्रमण किये. राधे कृष्ण, हरे कृष्णा बाल मुरारी के जयकारे से पूरा केरेडारी भक्तिमय हो गया.

भ्रमण के पश्चात बच्चों ने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किये. बच्चों ने कृष्ण लीला के बाल कृष्ण रंग मंच प्रस्तुत किये. राधा तेरे चुनरी, राधा तेरा छल्ला के गीत पर बच्चों ने नृत्य प्रस्तुत किया. बच्चों के इस लीला को लोगों ने खूब सराहा. श्रद्धालुओं ने दिनभर उपवास रखकर कृष्ण जन्माष्टमी की मध्य रात्रि भगवान श्रीकृष्ण का पूजाअर्चना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें