ओरमांझी.
ग्रामीणों ने रांची से सिल्लीगुड़ी जा रही बस जेएच 05 सी आर 057 को रोक कर यात्रियों को उतार कर आग लगा देने के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बस के मालिक द्वारा शिकायत दर्ज करने के बाद सिल्ली डीएसपी अनुज उरांव व पुलिस टीम गठित कर घटना में प्रयुक्त एक बुलेट बाइक जेएच 01बीपी 3751, एक मोबाइल को बरामद कर चार आरोपियों को हिरासत में लेकर शुक्रवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये आरोपियों में उदय कुमार गंझू, प्रियांशु कुमार, सलमान आलम, दामोदर करमाली चुटूपालू निवासी शामिल हैं. गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के खीराबेड़ा चुटूपालू चेकपोस्ट के समीप बुधवार की संध्या करीब 7.30 बजे मेला देखने आये एक बच्ची को आरजू बस से धक्का लगने के बाद बस में आग लगा दी थी. छापामारी दल में ओरमांझी थाना प्रभारी प्रभारी शशि भूषण चौधरी, एसआइ जय प्रकाश पासवान, अनूप कुमार सिंह व हेमंत कुमार यादव सहित अन्य जवान मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

