हजारीबाग : इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय की छात्राएं हजारीबाग जिला की टॉपर बनीं. जिले में टॉप टेन में एक से नौ तक इंदिरा गांधी स्कूल की परीक्षार्थी रहीं. परीक्षा में 68 छात्राएं शामिल हुईं. इसमें 58 छात्राएं 89.2 से 80 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किया, जबकि 10 छात्राएं 70 से 79.9 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किया.
स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक नहीं : स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक नहीं है. प्राचार्या ने कहा कि अंग्रेजी के शिक्षक की मांग को लेकर आरडीडीइ सहित वरीय अधिकारियों से कहा गया मगर इस ओर अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है. बावजूद छात्राओं ने बेहतर रिजल्ट दिया.
30 छात्राओं को गणित में 100 अंक : गणित में 30 छात्राओं ने 100 अंक प्राप्त किया. वहीं विज्ञान में 53 छात्राएं 90 अंक प्राप्त करने में सफल रहीं.