12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

375 जवानों ने ली देश सेवा की शपथ

बीएसएफ मेरु में पासिंग आउट परेड सह दीक्षांत समारोह

हजारीबाग. बीएसएफ मेरु कैंप में शनिवार को पासिंग आउट परेड सह दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. बीएसएफ विंग सहायक प्रशिक्षण केंद्र, मेरु के तत्वावधान में 11 माह का कठोर प्रशिक्षण पूरा करने वाले 375 नव प्रशिक्षित अंगरक्षकों ने देश की रक्षा और राष्ट्र सेवा की शपथ ली. समारोह का आयोजन मेरु कैंप के ऐतिहासिक रानी झांसी बाई परेड मैदान में किया गया. इस अवसर पर प्रशिक्षण केंद्र एवं विद्यालय मेरु के आइजी धीरेंद्र कुटे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और नव प्रशिक्षित जवानों से सलामी ली. इसके बाद जवानों को देश की सीमाओं की सुरक्षा और राष्ट्र सेवा के लिए शपथ दिलायी गयी. आइजी धीरेंद्र कुटे ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 माह के कठिन प्रशिक्षण के बाद अब देश सेवा की अग्रिम पंक्ति में खड़े होने की जिम्मेदारी उनके कंधों पर है. उन्होंने कहा कि ये जवान न केवल अपने माता-पिता बल्कि पूरे देश का मान बढ़ा रहे हैं. साथ ही उन्होंने अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे माता-पिता धन्य हैं, जिन्होंने अपने सपूतों को देश सेवा के लिए समर्पित किया. परेड के दौरान पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय के नन्हे बच्चों द्वारा प्रस्तुत रोमांचक करतब आकर्षण का केंद्र रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel