हजारीबाग : चुरचू प्रखंड के बाली ग्राम में मनरेगा के तहत कूप निर्माण में अनियमितता पर डीसी सुनील कुमार ने रोजगार सेवक दिनेश कुमार को सेवामुक्त कर दिया है. साथ ही पंचायत सेवक रवींद्र राय को निलंबित कर दिया गया है.
जेइ कैलाश मिस्त्री पर विभागीय कार्रवाई शुरू की गयी है. बीपीओ गोपाल प्रसाद पर मनरेगा अधिनियम के तहत एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया गया है. मुखिया प्रभावती देवी से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
मिट्टी से ईंट की जोड़ाई : हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड की चुरचू पंचायत में मनरेगा कूप का निर्माण 1.60 लाख से किया जा रहा है. डीसी सुनील कुमार ने चुरचू पंचायत की बाली गांव में मसोमात शारदा व लक्ष्मीकांत करमाली के कूप निर्माण की जांच की. जांच में मिट्टी से ईंट की जोड़ाई करने बात सामने आयी.
उन्होंने पाया कि मनरेगा अधिनियम के तहत कार्य नहीं हो रहा था. इसके साथ ही कई अनियमितताएं पायी गयी थी.