10केरेडरी3 में- घर के पास खड़ा वर-वधु का वाहन.केरेडारी. थाना क्षेत्र के केमो गांव निवासी अनुज कुमार पांडेय पिता भुवनेश्वर पांडेय ने बिना दहेज के आदर्श विवाह बड़ा अखाड़ा हजारीबाग में मंगलवार को किया. वधु हजारीबाग के लुटा नावाडीह गांव के विद्या सागर ओझा की पुत्री शिवानी कुमारी है. विवाह कर वर-वधु अपने पुस्तैनी घर केमो पहुंचे, तो उसकी सौतेली मां माया देवी (कराली उपमुखिया) ने इन्हें घर में घुसने से मना कर दिया. घर में ताला लगा कर दूसरे घर चली गयी. वर-वधु मंगलवार शाम चार बजे से लेकर देर रात तक दरवाजे पर खड़े रहे. ग्रामीण व राजनीतिक दल के लोग मामले को सलटाने में लगे हैं. सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मामले को सलटाने नहीं पहुंची. वर- वधु न्याय की मांग को लेकर थाना पहुंचे. अनुज ने बताया कि मेरी सौतेली मां संपत्ति को लेकर यह विवाद खड़ा की है. मां बचपन में गुजर गयी. ननिहाल में रह कर पला-बढ़ा. मेरी सौतेली मां अपने भाई के साली से शादी कराना चाहती थी. नहीं करने के कारण आज मुझे घर में नहीं घुसने दिया जा रहा है.
Advertisement
सौतेली मां ने वर-वधु को घर में घुसने से रोका
10केरेडरी3 में- घर के पास खड़ा वर-वधु का वाहन.केरेडारी. थाना क्षेत्र के केमो गांव निवासी अनुज कुमार पांडेय पिता भुवनेश्वर पांडेय ने बिना दहेज के आदर्श विवाह बड़ा अखाड़ा हजारीबाग में मंगलवार को किया. वधु हजारीबाग के लुटा नावाडीह गांव के विद्या सागर ओझा की पुत्री शिवानी कुमारी है. विवाह कर वर-वधु अपने पुस्तैनी घर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement