10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चौपारण में 3 अफीम तस्कर गिरफ्तार, पुलिस ने करीब सवा लाख नकद सहित मोबाइल व बाइक किया बरामद

Jharkhand crime news : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के एनएच-2 स्थित सांझा के एक लाइन होटल के समीप से पुलिस ने 3 अफीम तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 16 ग्राम अफीम के अलावा 124000 (एक लाख चौबीस हजार रुपये) रुपये नकद, 2 मोबाइल एवं 2 बाइक बरामद किया है.

Jharkhand crime news : चौपारण (अजय ठाकुर) : हजारीबाग जिला अंतर्गत चौपारण प्रखंड के एनएच-2 स्थित सांझा के एक लाइन होटल के समीप से पुलिस ने 3 अफीम तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के पास से 16 ग्राम अफीम के अलावा 124000 (एक लाख चौबीस हजार रुपये) रुपये नकद, 2 मोबाइल एवं 2 बाइक बरामद किया है.

अफीम तस्कर के आरोप में गिरफ्तार केरेडारी थाना क्षेत्र के बरियातू निवासी मोहन साव (36 वर्ष) पिता दमरी साव, पेटो निवासी तीजन कुमार (27 वर्ष) पिता बासुदेव साव एवं बरियातू निवासी संतोष साव (28 वर्ष) पिता कुंज बिहारी साव मुख्य है.

Also Read: IRCTC/Indian Railways News : फिर से पटरियों पर सरपट दौड़ने लगी हावड़ा- बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस, जानें कहां-कहां है इसका ठहराव
गोवर्धन साव से खरीदने जा रहे थे अफीम

गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग 16 ग्राम अफीम का सैंपल लेकर लावालौंग चतरा निवासी गोवर्धन साव उर्फ अभिषेक के पास अफीम खरीदने पैसा लेकर जा रहे थे. इसी बीच गश्ती लगा रही पुलिस को इसकी भनक लग गयी. पुलिस निरीक्षक उत्तम कुमार तिवारी एवं थाना प्रभारी नितिन कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी किया गया. छापेमारी टीम में सअनी दयानंद सरस्वती, अलादिन खान, रमेश भगत एवं देवा मुंडा, बिरसा उरांव ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया.

लावालौंग से खाली हाथ लौटी पुलिस

गिरफ्तार आरोपियों को साथ लेकर पुलिस गोवर्धन को खोजने लावालौंग पहुंची. पुलिस को देखते ही अंधेरे का फायदा उठाकर गोवर्धन साव सहित अन्य अफीम तस्कर लेकर फरार हो गये. गिरफ्तार मोहन साव ने बताया कि वे गोवर्धन के बुलावे पर पैसा लेकर अफीम खरीदने उसके पास जा रहे थे. मोहन ने पुलिस को इस कारोबार से जुड़े कई लोगों के बारे में अहम जानकारी भी दी है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel