बड़कागांव : प्रखंड के नापो पंचायत के पंसस गीता देवी तथा उनके पति संतोष साव को तीन नाकाबपोशों ने जान से मारने की धमकी दी है. घटना 28 जुलाई को रात 12 बजे की है. तीनों धमकी देकर चलते बने.
इस संबंध में बड़कागांव थाना में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.आवेदन में बताया गया है कि रोहाने कोल कंपनी के अधिकारी राजीव कुमार,नीरज कुमार एवं रामपति मिश्र आ कर मुझे एवं मेरे पति को जान से मारने की धमकी देकर चले गये. उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के विरुद्ध कोई आंदोलन न करें.
जाते वक्त नाकाबपोशों ने बंदूक से फायरिंग की. ज्ञात हो कि 26 जुलाई की रात भी चार नाकाबपोश आकर धमकी देकर से चले गये थे.