19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन से सप्लाइ का पानी बंद, शहरवासी परेशान

हजारीबाग : शहर में तीन दिनों से सप्लाइ का पानी बंद रहने से लोग परेशान हैं. इससे शहर में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. झाविमो जिलाध्यक्ष कृष्णदास पांडेय, केंद्रीय सचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी सुरेश महतो ने शहर में पानी सप्लाइ अविलंब चालू करने की मांग की है. श्री पांडेय ने कहा कि […]

हजारीबाग : शहर में तीन दिनों से सप्लाइ का पानी बंद रहने से लोग परेशान हैं. इससे शहर में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. झाविमो जिलाध्यक्ष कृष्णदास पांडेय, केंद्रीय सचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी सुरेश महतो ने शहर में पानी सप्लाइ अविलंब चालू करने की मांग की है.

श्री पांडेय ने कहा कि पानी नहीं रहने से हजारों लोग तीन दिनों से स्नान नहीं कर पाये हैं. सप्लाइ पानी पर निर्भर रहनेवाले लोग पानी के लिए इधरउधर भटक रहे हैं. सुरेश महतो ने कहा कि सैकड़ों घरों में सप्लाइ का पानी आता है जिससे उनके घरों में खाना बनने के साथसाथ अन्य काम होता है.

लोग सरकारी कुओं से गंदा पानी लाकर किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं. कई वार्ड के कुओं में तो ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं डाला गया है. कुओं के पानी में कीड़े हो गये हैं. लोग उसे कपड़े से छान कर लाने को विवश हैं. विक्रांत राव ने कहा कि वार्डनौ के कई मुहल्लों में भी सप्लाइ का पानी बंद है. एकदो सरकारी कुआं है, जिसमें बरसात का पानी घुस गया है. पानी पुरी तरह से गंदा हो चुका है. सुबह होते ही लोग इधरउधर पानी के लिए भटक रहे हैं.

सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि खिरगांव के कई मुहल्लों में भी लोग गंदे पानी पीने को विवश हैं. गिरजा शंकर, संतोष कुमार, अजय सिंह, अजरुन राम, सरफुद्दीन अंसारी, अजय कुमार, मो समसुद्दीन, कौलेश्वर महतो, भोला महतो, संतोष सिंह, अजय साव, मनोज गिरि ने अविलंब पानी की समस्या दूर करने की मांग प्रशासन से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें