हजारीबाग : शहर में तीन दिनों से सप्लाइ का पानी बंद रहने से लोग परेशान हैं. इससे शहर में पानी की समस्या उत्पन्न हो गयी है. झाविमो जिलाध्यक्ष कृष्णदास पांडेय, केंद्रीय सचिव सह मांडू विधानसभा प्रभारी सुरेश महतो ने शहर में पानी सप्लाइ अविलंब चालू करने की मांग की है.
श्री पांडेय ने कहा कि पानी नहीं रहने से हजारों लोग तीन दिनों से स्नान नहीं कर पाये हैं. सप्लाइ पानी पर निर्भर रहनेवाले लोग पानी के लिए इधर–उधर भटक रहे हैं. सुरेश महतो ने कहा कि सैकड़ों घरों में सप्लाइ का पानी आता है जिससे उनके घरों में खाना बनने के साथ–साथ अन्य काम होता है.
लोग सरकारी कुओं से गंदा पानी लाकर किसी तरह प्यास बुझा रहे हैं. कई वार्ड के कुओं में तो ब्लीचिंग पाउडर भी नहीं डाला गया है. कुओं के पानी में कीड़े हो गये हैं. लोग उसे कपड़े से छान कर लाने को विवश हैं. विक्रांत राव ने कहा कि वार्ड–नौ के कई मुहल्लों में भी सप्लाइ का पानी बंद है. एक–दो सरकारी कुआं है, जिसमें बरसात का पानी घुस गया है. पानी पुरी तरह से गंदा हो चुका है. सुबह होते ही लोग इधर–उधर पानी के लिए भटक रहे हैं.
सच्चिदानंद पांडेय ने कहा कि खिरगांव के कई मुहल्लों में भी लोग गंदे पानी पीने को विवश हैं. गिरजा शंकर, संतोष कुमार, अजय सिंह, अजरुन राम, सरफुद्दीन अंसारी, अजय कुमार, मो समसुद्दीन, कौलेश्वर महतो, भोला महतो, संतोष सिंह, अजय साव, मनोज गिरि ने अविलंब पानी की समस्या दूर करने की मांग प्रशासन से की है.