14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अप्रैल से बनेगा ऑनलाइन प्रमाण पत्र

इचाक. सत्र 2015-16 में ऑनलाइन प्रमाण-पत्र बनाया जायेगा. अप्रैल 2015 से ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिलने की संभावना है. बीडीओ राम गोपाल पांडेय ने बताया कि पूरे इचाक प्रखंड को मॉडल प्रखंड के रूप में चिह्नित किया गया है. जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कुल पांच प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. इसमें अब […]

इचाक. सत्र 2015-16 में ऑनलाइन प्रमाण-पत्र बनाया जायेगा. अप्रैल 2015 से ऑनलाइन प्रमाण पत्र मिलने की संभावना है. बीडीओ राम गोपाल पांडेय ने बताया कि पूरे इचाक प्रखंड को मॉडल प्रखंड के रूप में चिह्नित किया गया है. जाति, आय, आवासीय, जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र कुल पांच प्रमाण पत्र निर्गत किया जायेगा. इसमें अब लोगों को जांच प्रतिवेदन के लिये चक्कर नहीं लगाना होगा. प्रमाण पत्र पर पदाधिकारी का डिजीटल हस्ताक्षर होगा. आवेदन के 15 दिनों के बाद प्रमाण पत्र साइबल कैफे या इंटरनेट के जरिये प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिये कर्मचारी, पंचायत सेवक, अधिकारी व संबंधित कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रमाण पत्र के लिये प्रज्ञा केंद्र की भूमिका बढ़ जायेगी. लोगों को प्रमाण पत्र के लिये प्रज्ञा केंद्र में ही आवेदन देना होगा.प्रज्ञा केंद्र में फार्म भर कर देना होगा: जरूरत मंद लोग संबंधित प्रमाण पत्र के लिये आवेदन पत्र भर कर खतियान की फोटो कॉपी, वोटर कार्ड की छाया प्रति, आधार कार्ड की छाया प्रति समेत अन्य प्रमाण पत्रों को देना होगा. प्रज्ञा केंद्र कर्मी भरे गये प्रमाण पत्र के अनुसार पुन: ऑनलाइन भरेंगे. कर्मचारी, पंचायत सेवक व अंचल निरीक्षक का भी जांच प्रतिवेदन भी ऑनलाइन होगा. साथ ही उनका डिजीटल हस्ताक्षर होगा. उसके बाद बीडीओ व सीओ के पास मेल आइडी के जरिये यह आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजा जायेगा. उसके बाद अधिकारी डिजीटल हस्ताक्षर प्रमाण पत्र को ऑनलाइन जारी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें