11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाविमो का अधिवेशन आज से

* पहले दिन बाबूलाल मरांडी का संबोधन और राजनीतिक प्रस्ताव पर होगी चर्चा* अधिवेशन में 30 हजार लोग शामिल रहेंगे* दो दिवसीय अधिवेशन होगाहजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा (प्र) का राष्ट्रीय अधिवेशन से पूर्व शुक्रवार को छड़वा डैम के समीप सरकवाटांड़ में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बाबूलाल मरांडी समेत सभी केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए. प्रधान […]

* पहले दिन बाबूलाल मरांडी का संबोधन और राजनीतिक प्रस्ताव पर होगी चर्चा
* अधिवेशन में 30 हजार लोग शामिल रहेंगे
* दो दिवसीय अधिवेशन होगा
हजारीबाग : झारखंड विकास मोरचा (प्र) का राष्ट्रीय अधिवेशन से पूर्व शुक्रवार को छड़वा डैम के समीप सरकवाटांड़ में पदाधिकारियों की बैठक हुई. बाबूलाल मरांडी समेत सभी केंद्रीय पदाधिकारी शामिल हुए.

प्रधान महासचिव प्रदीप यादव ने बताया कि अधिवेशन में पार्टी के पंचायत इकाई के पदाधिकारी 16389, प्रखंड पदाधिकारी 3960, जिला कार्यसमिति के 1846, मोरचा के जिला पदाधिकारी 1872 और प्रखंड के अध्यक्ष, महासचिव 3960, मंच के जिला पदाधिकारी 1638, पार्टी के केंद्रीय कार्यसमिति के 200 सदस्य, मोरचा के 436, केंद्रीय कार्यसमिति के 287, सांसद दो, विधायक 11, निकायों के निर्वाचित पदाधिकारी समेत कुल 30 हजार लोग अधिवेशन में दो दिन शामिल रहेंगे.

प्रदीप यादव ने बताया कि अधिवेशन का उदघाटन सत्र में झंडोत्ताेलन के बाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का संबोधन होगा. राजनीतिक प्रस्ताव पर अधिवेशन में चर्चा होगी. कांग्रेस और भाजपा के कारण राज्य की दुर्दशा पर भी चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि राज्य के 81 में 80 विधानसभा का सम्मेलन पूरा हो गया है. अब बूथ सम्मेलन की तैयारी पर बैठक होगी.

पार्टी पदाधिकारी की बैठक में ब्रजकिशोर जायसवाल, सबा अहमद, केपी शर्मा, गौतम सागर राणा, दिनेश षाड़ांगी, नागेंद्र महतो, शकुंतला जायसवाल, प्रदीप यादव, प्रवीण सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, सुनील साहू, अबू तालिम अंसारी, विधायक अरविंद सिंह, रमेश राही, विजय राम, सरोज सिंह, संतोष कुमार, सुधेश्वर मुंडा, बालेश्वर मेहता, मनीष जायसवाल, शिवलाल महतो, योगेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रनाथ भाई पटेल, प्रो जानकी यादव, अजरुन यादव, मुन्ना मल्लिक, मोख्तार अंसारी, जफरूल्लाह सादिक, मो समसुद्दीन, शंकरचंद पाठक, मो नईम समेत कई लोग उपस्थित थे.

* शहर व अधिवेशन स्थल सजा
झाविमो का झंडा शहर के सभी मार्ग व अधिवेशन स्थल जानेवाले मार्गो में लगाया गया है. इंद्रपुरी चौक से छड़वा डैम तक पार्टी के सांसद, विधायक और पदाधिकारियों का कटऑउट लगाया गया है. भव्य तोरणद्वार अधिवेशन में आनेवाले लोगों का स्वागत करेगा. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का होर्डिग, बैनर से शहर पट गया है.

* आकर्षण का केंद्र बना अधिवेशन स्थल
नये तकनीक से बने भव्य पंडाल में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा नौ अलग-अलग पंडाल बनाये गये हैं. इसमें पांच पंडाल प्रमंडल स्तर पर ठहरने के लिए है. भोजन पंडाल भी काफी आकर्षक ढंग से बना है. पेयजल के लिए दो डीप बोरिंग कराये गये हैं. अधिवेशन पंडाल में कैमरा और कई सुविधाएं हैं.

* विस भंग करना सही कदम : प्रवीण सिंह
झाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की है. पार्टी इसका स्वागत करती है. सभी पार्टियां तोल-मोल कर रही थी. झारखंड विकास मोरचा शुरू से ही चुनाव की मांग कर रही थी. पार्टी का एलान भी था कि पांच मई तक विधानसभा भंग नहीं किया गया तो सड़क पर उतरकर आंदोलन होगा. देर से ही सही लेकिन यह निर्णय जनता के पक्ष में है. ब्रजकिशोर जायसवाल ने कहा कि बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व में आगामी चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. जनता को जो आकांक्षा थी वह अब चुनाव में पूरा होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel