25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल से दे रहा है बिजली बिल, मिला मात्र चार दिन

चुरचू. हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड में है किमो बंदा व कर्मडीह गांव. तीनों गांव में बिजली पहुंची है, मगर ट्रांसफारमर खराब रहने के कारण तीनों गांव के लोग अंधेरे में हैं. किमो बंदा गांव का ट्रांसफारमर आठ माह से और कर्मडीह चटकिया गांव का ट्रांसफारमर डेढ़ साल से जला हुआ है. तीनों गांव को […]

चुरचू. हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड में है किमो बंदा व कर्मडीह गांव. तीनों गांव में बिजली पहुंची है, मगर ट्रांसफारमर खराब रहने के कारण तीनों गांव के लोग अंधेरे में हैं. किमो बंदा गांव का ट्रांसफारमर आठ माह से और कर्मडीह चटकिया गांव का ट्रांसफारमर डेढ़ साल से जला हुआ है. तीनों गांव को मिला कर एक हजार से अधिक बिजली उपभोक्ता हैं. ग्रामीणों ने विभाग से कई बार ट्रांसफारमर जलने की शिकायत की, पर नतीजा कुछ नहीं निकला. शिवाय आश्वासन के . किमो बंदा गांव के उपभोक्ता करमदेव महतो ने बताया कि दो साल से बिजली बिल भर रहे हैं. दो साल में मात्र चार दिन ही बिजली मिली है. ऐसे में हमारा क्या कसूर है. हम सभी बिजली उपभोक्ता प्रत्येक माह 120 रुपये के हिसाब से बिजली बिल भर रहे हैं. शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता है. दुर्योधन महतो ने कहा कि बिजली नहीं रहने से बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बाधित हो रही है. पटवन का कार्य नहीं हो पा रहा है. छोटे-बड़े ने कहा कि सबसे अधिक दिक्कत पानी का हो गया है. बिजली नहीं रहने से शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. बिजली का आना-जाना अनिश्चित है.झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नील कंठ महतो ने कहा कि बिजली के लिए ट्रांसफारमर की मांग विभाग से की जायेगी. जल्द तीनों गांवों में ट्रांसफारमर उपलब्ध नहीं कराया गया तो विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के नेतृत्व में आंदोलन किया जायेगा. मौके पर ग्रामीण लाली महतो, जानकी महतो, देवकी महतो, सोहन महतो, प्रभु मुर्मू, लालो मांझी, महादेव सोरेन, महालाल हांसदा, विनोद महतो, अनवर हुसैन, मुमताज अंसारी, फुलेश्वर सिंह भोक्ता आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें