इचाक: आजसू विधायक दल के नेता चंद्रप्रकाश चौधरी को मंत्री बनाये जाने पर इचाक प्रखंड के आजसू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. आजसू के बरकट्ठा विधानसभा प्रभारी प्रदीप कुमार मेहता ने मंत्री पद का शपथ लेने के बाद चंद्रप्रकाश चौधरी को बुके देकर सम्मानित किया तथा राज्य के विकास के प्रति आस्था जताया.
हर्ष व्यक्त करनेवालों में प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मेहता, सत्येंद्र कुमार मेहता, उदय भगत, गोपाल पांडेय, कर्णवीर सिंह, मौलाना मोख्तार, सुदीप खत्री, रामप्रसाद मेहता, बादल मेहता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.