27हैज50में- विजय जुलूस में शामिल विधायक जयप्रकाश पटेल व अन्य.विष्णुगढ़. झामुमो के पार्टी कार्यालय विष्णुगढ़ में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव व संचालन सचिव शंभुलाल यादव ने किया. निर्णय लिया कि 31 दिसंबर को बलकमक्का गांव में सोहर, मोहर, केवल एवं सैनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया जायेगा. साथ ही छह जनवरी को चलकरी गांव में बबनी प्रसाद महतो का शहादत दिवस मनाया जायेगा. बलकमक्का गांव में प्रत्येक पंचायत से दो-दो गाड़ी पर सवार होकर कार्यकर्ता बलकमक्का गांव पहुंचेंगे. विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने सबसे पहले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. कहा कि जो मुझे जनादेश मिला है. उसके अनुरूप खरा उतरेंगे. दो माह क्षेत्र में रह कर प्रत्येक गांव का दौरा करेंगे. जो हमें वोट दिया है, जो नहीं दिया है सभी से मिलेंगे. संगठन के ऊपर विशेष ध्यान देंगे. संगठन विस्तार करने का काम करेंगे. जीत की खुशी में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस पार्टी कार्यालय से विष्णुगढ़ के मुख्य मार्गों से होकर गुजरा. जुलूस के आगे विधायक चल रहे थे और लोगों से मिल रहे थे. कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया. ढोल – नगाड़े के साथ जुलूस निकाला गया. जुलूस में टेकोचंद महतो, बालगोविंद प्रसाद, तिवारी राम, महादेव मंडल, चेतलाल महतो, हिरामन महतो, सुखदेव मंडल, निजाम अंसारी, अख्तर अंसारी, फारूक मल्लिक, कपिलदेव चौधरी, थानेश्वर महतो, दिलेर आजाद, हेमलाल साव, किशोरी महतो, बासुदेव महतो, हिरामन महतो, शेख कल्लू, बंधन यादव, दर्शन यादव के अलावे काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल थे.
Advertisement
झामुमो ने विजय जुलूस निकला
27हैज50में- विजय जुलूस में शामिल विधायक जयप्रकाश पटेल व अन्य.विष्णुगढ़. झामुमो के पार्टी कार्यालय विष्णुगढ़ में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष गुरु प्रसाद साव व संचालन सचिव शंभुलाल यादव ने किया. निर्णय लिया कि 31 दिसंबर को बलकमक्का गांव में सोहर, मोहर, केवल एवं सैनाथ महतो का शहादत दिवस मनाया जायेगा. साथ ही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement