Advertisement
प्रेम व शांति लेकर आया क्रिसमस
हजारीबाग : बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया. वीटीआइ, सीतागढ़ा, संत जेवियर्स, अरूपवे निवास, हरनगंज, आसीसी भवन, होलीक्रॉस दीपूगढ़ा, स्नेह सदन, काथलिक चर्च, संत रोबर्ट की 150 से अधिक धर्म बहनों व पुरोहितों ने भाग लिया. सीतागढ़ा के फादर फ्रांसीस ने क्रिसमस पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी कराया. बिशप आनंद जोजो, फादर जॉजर्, […]
हजारीबाग : बिशप हाउस में क्रिसमस मिलन समारोह मनाया गया. वीटीआइ, सीतागढ़ा, संत जेवियर्स, अरूपवे निवास, हरनगंज, आसीसी भवन, होलीक्रॉस दीपूगढ़ा, स्नेह सदन, काथलिक चर्च, संत रोबर्ट की 150 से अधिक धर्म बहनों व पुरोहितों ने भाग लिया. सीतागढ़ा के फादर फ्रांसीस ने क्रिसमस पर आधारित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी कराया.
बिशप आनंद जोजो, फादर जॉजर्, फादर सैलेटरी, प्रोवेसिंयल सुपिरियर आनंद ने क्रिसमस केक काट कर एक-दूसरे को बधाई दी. होलीक्रॉस की धर्म बहनें सिस्टर कविता, सिस्टर नील सुमन ने यीशु पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया. क्रिसमस पर कार्मेल की सिस्टरों ने क्रिसमस गीत गाये. सिस्टर विद्या, सिस्टर फुलमंती, ब्रदर विनीत ने कार्यक्रम का संचालन किया. फादर केसी जॉर्ज ने धन्यवाद ज्ञापन किया. होलीक्रॉस वीटीआइ में भी क्रिसमस के मौके पर सभी सिस्टर क्रिसमस गैदरिंग कर खुशियां बांटी. सिस्टर रौसिली ने कहा कि क्रिसमस पर्व प्रेम और शांति को लेकर आया है. इस मौके पर सिस्टर लीनी, सिस्टर कालिस्ता, फादर विनोद समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement