11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

चरही: मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के जयप्रकाश भाई पटेल की जीत को लेकर झामुमो कार्यकताओं ने बुधवार को ढोल नगाड़े के साथ फुसरी, कजरी, भुरकुंडा, करीमगंज, पैतालिस कांटा, तापीन साउथ, अंसारी चौक, पिपरा, तापीन नॉर्थ, प्रेमनगर, बसबोनवा, परेज, दुरूकसमार क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाले. मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि […]

चरही: मांडू विधानसभा क्षेत्र से झामुमो के जयप्रकाश भाई पटेल की जीत को लेकर झामुमो कार्यकताओं ने बुधवार को ढोल नगाड़े के साथ फुसरी, कजरी, भुरकुंडा, करीमगंज, पैतालिस कांटा, तापीन साउथ, अंसारी चौक, पिपरा, तापीन नॉर्थ, प्रेमनगर, बसबोनवा, परेज, दुरूकसमार क्षेत्रों में विजय जुलूस निकाले.

मौके पर मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल ने कहा कि यह मेरी जीत नहीं, जनता की जीत है. हमारी पहली प्राथमिकता स्व टेकलाल महतो के अधूरे सपने को पूरा करना है. देवकी महतो ने कहा कि झामुमो हमेशा जमीन से जुड़ कर लोगों के हित में विकास करती आयी है.

इधर, चुरचू प्रखंड के आंगो व चुरचू पंचायत के कई गांवों में दुयार्ेधन महतो व श्याम सुंदर भारती के नेतृत्व में विजय जुलूस निकाला गया. जुलूस में झामुमो वरिष्ठ नेता देवकी महतो, प्रखंड अध्यक्ष नीलकंठ महतो, पारस महतो, प्रखंड सचिव अनवर हुसैन, उपाध्यक्ष बाल कुमार महतो, समाजसेवी दशरथ महतो, चुरचू उपप्रमुख दुयार्ेधन महतो, झामुमो नेता एतो बास्के, सुकर ठाकुर, बॉबी करीम, कुरबान अंसारी, मुमताज अंसारी, लाखीराम मांझी, शिवकुमार महतो, दीपनारायण महतो, खुलेश्वर सिंह भोक्ता, विनय हंसदा, हरिलाल सोरेन, श्याम संुदर भारती, प्राण फिलीप बेसरा, लालजी किस्कु, प्रभु मुर्मू, बंशी ठाकुर, बंशु ठाकुर, नंदकिशोर केसरी, गणपत सिंह भोक्ता आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel