हजारीबाग : सरकारी स्कूल (वर्ग एक से आठ तक) का हाल दिन-प्रतिदिन सुधरने के बजाय बिगड़ता जा रहा है. विद्यार्थियों को समय पर किताबें नहीं मिलती. इस वर्ष से केंद्र सरकार द्वारा बच्चों को दिये जानेवाले स्कूल ड्रेस योजना भी समय पर उन्हें नहीं मिला है.
इस योजना के लिए 10 करोड़ 32 लाख 66 हजार रुपये जिले के 1613 स्कूलों में गठित विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) को भुगतान किया गया.सबसे अधिक बड़कागांव प्रखंड में 72 स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को ड्रेस नहीं मिला है. 20 अप्रैल तक ड्रेस देने की अंतिम तिथि थी.
पूरे जिले में दो लाख 58 हजार 165 बच्चों को ड्रेस के लिए चिह्न्ति किया गया है. इसमें अब तक 95 हजार 221 बच्चों को ड्रेस नहीं मिला है.बिना ड्रेस के बच्चे स्कूल आ रहे हैं. इस ओर न कोई शिक्षा अधिकारी गंभीर है और न ही विद्यालय प्रबंधन समिति का ध्यान है.
– मो आरिफ –