केरेडारी : केरेडारी में इन दिनों तापमान में काफी गिरावट आयी है. ठंड का प्रकोप काफी बढ़ गया है. शीतलहरी से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. कड़ाके की ठंड से शाम होते ही चौक-चौराहों में सन्नाटा पसर जाता है. लोग घरों में दुबकने लगते हैं. आवश्यक काम करने के लिए दोपहर में घर से निकलते हैं.
वहीं अभी तक केरेडारी में अलाव की व्यवस्था प्रशासन द्वारा नहीं की गयी है. किसान चिंतित: बढ़ते ठंड व कोहरे से किसान काफी चिंतित हैं. किसानों के खेतों में लगे आलू, चना, टमाटर, मटर के पौधों को नुकसान हो सकता है. शीतलहरी से मजदूरों व किसानों को काफी परेशानी बढ़ गयी है. नहीं बंट रहे है गर्म कपड़े: प्रखंड के गरीब व असहाय लोगों को बढ़ते ठंड का कहर सताने लगा है. बुजुर्ग लोग किसी तरह फटे पुराने कंबल से रात गुजार रहे हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बिरहोर परिवार को हो रहा है.
एक तो उजड़ा घर ऊपर से ठंड का कहर पूरा परिवार एक कमरे में गुजारा कर रहे हैं. अलाव व गर्म कपड़े की मांग: केरेडारी वासियों ने प्रशासन से चौक-चौराहों पर अलाव व असहाय लोगों के बीच गर्म कपड़ा वितरण करने की मांग प्रशासन से की है. केरेडारी में कुल 1241 कंबल का वितरण किया जाना है. बीडीओ व सीओ ने कहा: बीडीओ राजेश कुमार साहू ने बताया कि सभी पंचायत के मुखिया को कंबल बांट दिया गया है. 21 दिसंबर तक कंबल वितरण हो जायेगा. सीओ राजेश कुमार ने बताया कि निजी फंड से पंचायत के मुखिया को अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. जल्द ही चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की जायेगी.
