22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुनअम पब्लिक स्कूल में कार्यशाला

16हैज4में- कार्यशाला को संबोधित करते अराफात हसन व अन्य.हजारीबाग. मुनअम पब्लिक स्कूल महाराजगंज में सीबीएसइ के सीसीइ पद्धति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य वकील अहमद ने कार्यशाला की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को सीसीइ के अनुरूप प्रशिक्षित कर उनकी गुणवत्ता एवं कार्यक्षमता बढ़ाना है. पीटीसी […]

16हैज4में- कार्यशाला को संबोधित करते अराफात हसन व अन्य.हजारीबाग. मुनअम पब्लिक स्कूल महाराजगंज में सीबीएसइ के सीसीइ पद्धति पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्राचार्य वकील अहमद ने कार्यशाला की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को सीसीइ के अनुरूप प्रशिक्षित कर उनकी गुणवत्ता एवं कार्यक्षमता बढ़ाना है. पीटीसी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नयी दिल्ली से आये विशेषज्ञ गुलशन मेमोरिया ने शिक्षकों को सीसीइ के बारे में जानकारी दी. बच्चों को परखने, उनका मूल्यांकन करने एवं उनके समग्र विकास करने संबंधी विभिन्न पद्धतियों के बारे में विस्तार से बताया. प्रबंधक अराफात हसन ने कहा कि इस प्रकार के कार्यशाला का आयोजन समय-समय पर करवाने से शिक्षकों के भीतर नया जोश पैदा होता है. उनकी कार्यक्षमता में वृद्ध होती है. इस कार्यशाला में 40 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया. सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र दिया गया. कार्यक्रम में भाग लेनेवालों में एहसानुल हक, एसएम नईम, असगर इमाम, समशेर आलम, शाहिद करीम, राजेश गुप्ता, अनिल उपाध्याय, शबीर हसन, सचित सिंह, दीनबंधु, पूनम टेटे, शबनम, शमा, अफसाना, मनीष, चांदनी, कुंजलता, ताहिरा, नीतु, गोपाल कुमार, हिना इम्तियाज आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel