25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरही विधानसभा के 216 आदर्श मतदान केंद्र में सुविधाएं नहीं थी

बरही विधानसभा के बूथ नंबर 216 आदर्श बूथ पर मतदाताओं की कतार. पदमा. बरही विधानसभा क्षेत्र के आदर्श बूथ पर सुविधाएं सिर्फ कागजों पर रही. मतदान केंद्र में नहीं दिखा. विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड के पदमा पंचायत के चार बूथ रामनारायण उवि पदमा में था. इसमें से बूथ नंबर 214 से 219 तक 3195 […]

बरही विधानसभा के बूथ नंबर 216 आदर्श बूथ पर मतदाताओं की कतार. पदमा. बरही विधानसभा क्षेत्र के आदर्श बूथ पर सुविधाएं सिर्फ कागजों पर रही. मतदान केंद्र में नहीं दिखा. विधानसभा क्षेत्र के पदमा प्रखंड के पदमा पंचायत के चार बूथ रामनारायण उवि पदमा में था. इसमें से बूथ नंबर 214 से 219 तक 3195 मतदाता ने मतदान किया. बूथ नंबर 216 आदर्श मतदान केंद्र घोषित किया गया था. एक स्कूल भवन में चार मतदान केंद्र में से एक मतदान केंद्र में आदर्श केंद्र की जो सुविधाएं तय थी वह सुविधा मतदाताओं को नहीं मिला. आदर्श मतदान केंद्र में सुबह सात बजे से ही महिला मतदाता वोट कर रही थी.

आदर्श बूथ के नाम पर चार गुब्बारा प्रशासन द्वारा टांगा गया था. बूथ में एक दर्जन पुलिस के जवान तैनात किये गये थे. आदर्श बूथ में नियुक्त किये गये बीएलओ उपस्थित नहीं थे. जिसके कारण जिस मतदाता के पास परची नहीं था उसे घर वापस लौटना पड़ा. बूथ पर औचक निरीक्षण करने आये ऑबजर्वर के पास मतदाताओं ने शिकायत की. इसके बाद बूथ पर बीएलओ को पदस्थापित किया गया.

सभी बूथों के कलस्टर प्रभारी व्यवस्था बनाने को छोड़ इधर-उधर दौड़ने में ज्यादा परेशान रहे. महिला मतदाता शांति देवी दो घंटे तक परची लेने के इंतजार में बैठी रही. अंत में उसे वापस जाना पड़ा. वहीं पुरुष मतदाता कुलदीप यादव को एक घंटे बाद नियुक्त बीएलओ द्वारा परची उपलब्ध कराया गया. बूथ में मतदान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ निलोभर अहमद दिनभर कुछ दावाओं के साथ बैठी रही, परंतु एक भी मतदाता दवा लेने नहीं पहुंचे. मतदाताओं से आदर्श बूथ की व्यवस्था पूछे जाने पर प्रशासन द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें