19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी झारखंड को अव्वल राज्य बनायेंगे : मनीष जायसवाल

हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. शहर के नूरा, इंद्रपुरी चौक, ओकनी, न्यू एरिया, शिवपुरी समेत सभी मुहल्लों में जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. मनीष जायसवाल ने मतदाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि झारखंड को अगली पंक्ति […]

हजारीबाग. सदर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल ने शहर के विभिन्न मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. शहर के नूरा, इंद्रपुरी चौक, ओकनी, न्यू एरिया, शिवपुरी समेत सभी मुहल्लों में जाकर मतदाताओं से समर्थन मांगा. मनीष जायसवाल ने मतदाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की है कि झारखंड को अगली पंक्ति में खड़ा करेंगे. सामाजिक, आर्थिक विकास के लिए युवा, महिला शक्ति को अवसर देंगे. झारखंड की सत्ता के लिए नीतियों और सिद्धांतों के साथ समझौता करनेवाले लोगों को मतदाता पहचानें. सरकार में जुगाड़ भिड़ा कर स्थान बनाने वाले लोगों को भी नकारे. उन्होंने कहा कि केंद्र की तरह झारखंड में भी भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी. भाजपा के नेतृत्व में अब झारखंड का विकास होगा. उन्होंने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा के नेतृत्व में हजारीबाग का विकास करूंगा. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा का सहयोगी बनने का मौका दें. झारखंड की भाजपा सरकार में हजारीबाग का भी स्थान बनायें. जनसंपर्क में काली साव, कृष्ण कुमार सिन्हा, अनिल मिश्रा, सुमन कुमार पप्पू, बॉबी कुशवाहा, अमर कुमार सिन्हा, विजय प्रसाद, डॉ संतोष पांडेय, विश्वनाथ विश्वकर्मा, टोनी जैन, रंजन चौधरी, मुंशी महतो, बबलू गुप्ता, नारद पांडेय, प्रफुल कुमार, विश्वजीत कुमार, उमापति सहाय सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें