19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनटीपीसी के कायार्ें की समीक्षा की

23हैज17 में- चलन चिकित्सा वाहन का उदघाटन करते अधिकारी.हजारीबाग. एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना हजारीबाग का दौरा कोयला नियंत्रक कोलकाता ए आचार्या ने किया. श्री आचार्या ने एनटीपीसी के कायार्ें की समीक्षा की. कुसूंभा में बन रहे रेल कोरिडोर, बड़कागांव साइड कार्यालय, कंपनी द्वारा बनाये जा रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा केरेडारी कार्यालय को देखा. कार्यकारी […]

23हैज17 में- चलन चिकित्सा वाहन का उदघाटन करते अधिकारी.हजारीबाग. एनटीपीसी कोयला खनन परियोजना हजारीबाग का दौरा कोयला नियंत्रक कोलकाता ए आचार्या ने किया. श्री आचार्या ने एनटीपीसी के कायार्ें की समीक्षा की. कुसूंभा में बन रहे रेल कोरिडोर, बड़कागांव साइड कार्यालय, कंपनी द्वारा बनाये जा रहे औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा केरेडारी कार्यालय को देखा. कार्यकारी निदेशक रविंद्र सिंह राठी ने कोयला खनन परियोजना हजारीबाग के प्रगतिशील कायार्ें को बताया. उन्होंने कहा कि देश भर में अपने ईकाइयों से 34 हजार मेगावाट से ज्यादा विद्युत का उत्पादन कर रही है. एनटीपीसी लिमिटेड एशिया की सबसे बड़ी विद्युत कंपनी है. इस अवसर पर एनटीपीसी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत स्वस्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए चलन चिकित्सा इकाई का उदघाटन किया गया. इस मौके पर कई पदाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें