25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़कागांव सांढ़ पंचायत में प्रभात खबर का आओ हालात बदलें कार्यक्रम आयोजित

हेडिंग- दारू व पैसे से अपना वोट नहीं बेचेंबड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत में प्रभात खबर द्वारा आओ हालात बदलें कार्यक्रम आयोजित हुआ. पंचायत में लगभग पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं. इसे बड़कागांव प्रखंड का शिक्षा के क्षेत्र में केरल कहा जाता है. सांढ़ पंचायत के प्रबुद्ध व्यक्ति व आम नागरिक कार्यक्रम […]

हेडिंग- दारू व पैसे से अपना वोट नहीं बेचेंबड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के सांढ़ पंचायत में प्रभात खबर द्वारा आओ हालात बदलें कार्यक्रम आयोजित हुआ. पंचायत में लगभग पांच हजार से अधिक लोग रहते हैं. इसे बड़कागांव प्रखंड का शिक्षा के क्षेत्र में केरल कहा जाता है. सांढ़ पंचायत के प्रबुद्ध व्यक्ति व आम नागरिक कार्यक्रम में शामिल होकर गांवों की हालात बदलने के लिए अपने-अपने विचार व्यक्त किये. कार्यक्रम में मुख्य वक्ता शिक्षक नर्सिंग प्रसाद दांगी, तिलानाथ महतो, भोलानाथ कुशवाहा, लालदेव महतो, कैलाश प्रसाद दांगी, रोहित राज, कृष्ण कुमार दांगी, महेंद्र कुमार, विपिन कुमार समेत अन्य वक्ताओं ने विचार रखें. नर्सिंग प्रसाद दांगी ने कहा कि साफ छवि, शिक्षित, योग्य व्यक्ति को प्रतिनिधि चुनें. तिलानाथ महतो ने कहा कि विस चुनाव में हमें फिर मौका मिला है. हम ऐसे प्रतिनिधि को वोट दें. जिससे स्थायी सरकार बनें. भोलानाथ कुशवाहा ने कहा कि गंठबंधन की सरकार से झारखंड का हालात नहीं बदलेगी. इसलिए हम ऐसे प्रतिनिधि को चुनें, जिससे स्थायी सरकार बनंे. लालदेव महतो ने बताया कि प्रभात खबर की यह पहल अच्छी है. हम वोट के माध्यम से स्थायी सरकार चुनेंगे. कैलाश प्रसाद दांगी, धर्मेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार ने कहा कि झारखंड की जो हालात बिगड़ी है. उसका जिम्मेवार नेता से ज्यादा जनता है. इस कारण अधिकांतश नेता लूट, खसोट एवं घोटाले में लगे जाते हैं. इसलिए हम सभी मतदाता दारू, मूर्गा एवं पैसे में अपना वोट न बेचें. सही व्यक्ति को वोट दें. तभी झारखंड की हालात सुधरेगी. किनू भुइयां ने कहा कि बड़कागांव प्रखंड व सांढ़ में आयात, निर्यात के लिए बाजार व्यवस्था हो, ताकि किसानों का सीधा लाभ मिल सकें. इससे बेरोजगारी दूर होगी. मिथलेश कुमार दांगी ने कहा कि अफसरों व कर्मचारियों द्वारा रिश्वत ली जाती है. बड़कागांव ब्लॉक में जाति प्रमाण पत्र बनाने में भी पैसे लिये जाते हैं. ऐसे भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने वाले को ही हम वोट देंगे. रोहित राज ने कहा कि नेताओं के स्वार्थ के कारण समस्याओं का निदान नहीं हो पायी है. यहां बेरोजगारी अधिक है. युवा वर्गों के लिए कोई योजना तैयार नहीं किया गया. झारखंड में बहुमत की सरकार बनें. इसके लिए हम सभी ईमानदार प्रतिनिधि को चुनें. कृष्ण कुमार दांगी, महेंद्र कुमार ने कहा कि आज के परिवेश में चुनाव बहुत खर्चीला हो गया है. ऐसी हालत में हम सभी ईमानदार नेता को विधायक नहीं बना पाते हैं. इस कारण स्वच्छ सरकार भी नहीं बन पाती है. ईमानदार व्यक्ति को वोट देंगे. सांढ़ पंचायत को निर्मल गांव के रूप में चयन किया गया है. लेकिन यहां 90 प्रतिशत जनता खुले स्थान में शौच करने को मजबूर है. ऐसी परिस्थिति में सांढ़ पंचायत को निर्मल ग्राम क्यों चयन किया गया. इसमें कागजी रिपोर्ट बना कर फरजी काम हुआ है. विपिन कुमार ने कहा कि हम ऐसे प्रतिनिधि चुनंे, जिससे झारखंड में बहुमत की सरकार बनें. श्याम प्रसाद, अशोक कुमार, मनमित कुमार, देवकुमार ने कहा कि हम ऐसे प्रतिनिधि को चुनेंगे. जो हमें नियमित बिजली दिला सकें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें