कटकमसांडी. कटकमसांडी में विद्युत विभाग ने शनिवार को बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया. इस बाबत विद्युत सहायक अभियंता कृष्ण देव प्रजापति ने ढौठवा गांव के 17 लोगों पर कटकमसांडी थाना में केस दर्ज कराते हुए दो लाख 87 हजार 103 रुपये का जुर्माना भी ठोका है. जिन पर मामला दर्ज कराया गया है, उनमें महावीर राणा 16038 रुपये जुर्माना, बालदेव राणा 17271, तिवारी यादव पर 17271, संजय दांगी पर 16038, बालेश्वर यादव पर 18980, पिंटू राणा पर 16038, अशोक राणा पर 17271, ललन कुमार गुप्ता पर 16038, इंद्रदेव साव पर 16038, दशरथ साव पर 17271, लालधारी साव पर 17271, रीतलाल साव पर 16038, राजेश कुमार केसरी पर 17271, मोहम्मद अमीर अंसारी पर 15980, गोपाल राणा पर 16038, सुखदेव राणा 17271 और सोहर राणा पर 18980 रुपये जुर्माना शामिल हैं. थाना प्रभारी राजवल्लभ कुमार ने बताया कि सभी पर केस दर्ज कर जांच-पड़ताल की जा रही है. छापामारी में विद्युत कर्मी लक्ष्मी प्रसाद, मुमताज़ साह आलम, दीपक कुमार दास, दिनेश कुमार पासवान, पवन सिंह, भोला वर्मा, मिथुन कुमार, योगेंद्र प्रजापति शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

