जगह-जगह पर होगी पुलिस बल की तैनातीहजारीबाग. छठ महापर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मार्ग का नक्शा बनाया है. यातायात व्यवस्था के मद्देनजर मार्ग नक्शा तैयार किया गया है. जो इस प्रकार है.मेन रोड से छठ तालाब की ओर सिर्फ व्रती गाडि़यां जायेंगी. व्रती को घाट पर उतारने का काम करेंगी. उसके बाद वाहन को लक्ष्मी पेट्रोल पंप से होते हुए पुलिस लाइन रोड या जेके मिश्रा रोड पर पार्क किया जायेगा. मेन रोड से झील की ओर जानेवाली सिर्फ व्रती गाडि़यां नूरा रोड (झील के किनारे) तथा आयुक्त आवास के पश्चिम कोने पर पार्क की जायेगी. कचहरी रोड और समाहरणालय की ओर से आनेवाली गाडि़यां जिला स्कूल मैदान तथा सिस्टर निवेदिता स्कूल रोड में पार्क की जायेगी. एनएच-33 से आनेवाली गाडि़यां सर्किट हाउस के बगल में स्थित शहीद स्मारक से कैफेटेरिया जानेवाले रोड पर पार्क की जायेगी. एनएच-33 से वीसी आवास की ओर से आनेवाली गाडि़यां झील के कोने पर प्रेस क्लब के सामने स्थित पार्क में लगायी जायेगी. आकाशवाणी जेल रोड की ओर से आनेवाली गाडि़यां जेल रोड पर तथा इंदिरा गांधी स्कू ल मार्ग में पार्क की जायेगी.जगह-जगह पर रहेगी पुलिस : छठ तालाब और झील में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती की गयी है. झील स्थित छठ घाट की ओर दो पहिया वाहन का आवागमन भी वर्जित किया गया है. सभी तरफ जिला पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
छठ महापर्व को लेकर शहर में मार्ग निर्धारित
जगह-जगह पर होगी पुलिस बल की तैनातीहजारीबाग. छठ महापर्व को लेकर जिला पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मार्ग का नक्शा बनाया है. यातायात व्यवस्था के मद्देनजर मार्ग नक्शा तैयार किया गया है. जो इस प्रकार है.मेन रोड से छठ तालाब की ओर सिर्फ व्रती गाडि़यां जायेंगी. व्रती को घाट पर उतारने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement